Pitru Paksh 2022: सपने में दिख रहे हैं पितर, तो आपके जीवन में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव
Pitru Paksh 2022: हिंदू धर्म में पितृपक्ष का बेहद महत्व है. हर साल अश्विन मास के महीने में पितृ पक्ष की शुरुआत होती है. दरअसल हिंदू शास्त्र के अनुसार हमारे मृतक पूर्वज को पितरों की संज्ञा दी गई है. जिनके मरणोपरांत उनकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध और पिंडदान किया जाता है. ऐसे में श्राद्ध व पिंडदान के लिए पितृपक्ष का समय निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़े:- इन दिनों भूल से भी ना करें ये काम, वरना पितर पहुंचाते हैं आपको बहुत नुकसान
इस साल पितृपक्ष 10 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक रहेंगे. इस पितृपक्ष के अंतिम दिन यानि 25 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या होगी. इस दिन सभी लोग अपने पूर्वजों के लिए दान व श्राद्ध आदि कर सकते हैं. लेकिन अक्सर आपने अपने मृत पूर्वजों को सपने में देखा होगा. सपने में मृत पूर्वजों को देखकर आपके अंदर कई शंकाएं उठने लगी होंगी. बेशक स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपनों में पितरों के आने के पीछे कोई ना कोई खास वजह होती है.
तो आइए जानते हैं कि आखिर सपनों में मृतक पूर्वजों को देखने का क्या मतलब है और वह हमें सपने में आकर क्या संदेश देना चाहते हैं...
मान्यताओं के अनुसार जब किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी कोई ख्वाहिश अधूरी रह जाती है तो वह अपने वंशजों के सपने में आते हैं. हालांकि वह उन्हीं लोगों के सपनों में आते हैं जो उनकी आखिरी ख्वाहिश पूरी करने के योग्य होते हैं. लेकिन सपनों में पितरों के देखने का परिणाम उनकी मुद्रा या भाव पर भी निर्भर करता है.
मुस्कुराते हुए पितृ, देते हैं प्रसन्नता का संकेत
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यदि आपको अपने सपने में पित्र हंसते हुए या खुश दिखाई देते हैं तो यह उनकी प्रसन्नता का संकेत होता है. इसका मतलब है कि वह आपसे खुश हैं. अब आपके जीवन की कई बाधाएं और समस्याएं समाप्त होने वाली हैं.
बाल संवारना भी है शुभ संकेत
यदि आप अपने सपने में पितरों को बाल संवारते हुए देखते हैं तो उसके पीछे एक खास अर्थ होता है. इसका मतलब होता है कि आपके जीवन में आने वाली मुसीबतों से पितरों ने आपको बचा लिया है.
शांत मुद्रा में पितृ को देखना होता है सफलता का संकेत
यदि आपको अपने सपने में पितृ शांत मुद्रा में दिखाई देते हैं तो इसका मतलब है कि वह आपसे पूरी तरह संतुष्ट हैं. यह आपके जीवन में बड़ी खुशखबरी का संकेत होता है. आपको अपने करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है. इसके साथ ही संतान पक्ष से भी शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.
रोते हुए पितृ देखना होता है बेहद अशुभ
सपने में पितरों को रोते हुए देखना अशुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में पितृ रोते हुए दिखाई देते हैं तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में कोई भारी संकट आने वाला है. ऐसे में आपको सावधानी बनाकर रखनी है और इस सपने को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना है. ऐसे में आपको पितरों की शांति के लिए श्राद्ध व पिंडदान जरूर कराना चाहिए.