Pitru Paksh 2022: इन दिनों ब्राह्मणों के अतिरिक्त कराएं इन जीवों को भोजन, पुण्य के साथ मिलेगा विशेष लाभ
Pitru Paksh 2022: पितृ पक्ष के दिनों में मुख्य तौर पर हिंदू धर्म में पितरों का श्राद्ध किया जाता है. पितृ पक्ष सदा आश्विन महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर अमावस्या तक रहते हैं. इन दिनों लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए और उनको मुक्ति दिलाने की कोशिश में दान पुण्य और पवित्र नदी में स्नान आदि भी करते हैं.
पितृ के दिनों में पूर्वजों की खुशी के लिए लोग ब्राह्मणों को भोजन और दान इत्यादि भी देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पितृपक्ष के दिनों में यदि आप इन जीवों को भी भोजन कराते हैं, तब भी आपको ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर ही पुण्य की प्राप्ति होती है. तो चलिए जानते हैं…
पितृपक्ष में किन जीवों को कराएं भोजन, जिससे मिलेगा पुण्य
पितृ पक्ष के दिनों में ब्राह्मणों के अतिरिक्त कौवे को भी रोटी खिलाने का प्रावधान है. ऐसे में यदि आप तो पितरों को खुश करना चाहते हैं, तो कौवे को भोजन अवश्य कराएं.
पितृ पक्ष के दिनों में यदि आप कौवे के अलावा गाय को रोटी खिलाते हैं, तब भी आपके पूर्वज आपसे प्रसन्न होते हैं और आपको मनचाहा आशीर्वाद देते हैं.
इसके अलावा इन दिनों यदि आप चींटी को दाना डालते हैं, तो इसे भी पूर्वजों की खुशी के तौर पर देखा जाता है.
पितृ पक्ष के दिनों में आप कुत्ते को भी रोटी खिला सकते हैं. इसे भी पितृपक्ष में मिलने वाले पुण्य का तरीका माना जाता है.
ये भी पढ़ें:- इस तारीख से शुरू हो रहे हैं श्राद्ध, पितरों को प्रसन्न करने के लिए जरूर कीजिए ये उपाय
इस तरह से श्राद्ध के दिनों में आप भोजन के पांच हिस्से कीजिए और कुत्ते (जल तत्व), गाय ( पृथ्वी), चींटी (अग्नि तत्व), कौवा (वायु) और देवताओं (आकाश तत्व) को अर्पित करें. जोकि ब्रह्मांड में मौजूद पांच तत्वों का प्रतिनिधित्व करते हैं.