Pitru Paksh 2022: इन दिनों भूल से भी ना करें ये काम, वरना पितर पहुंचाते हैं आपको बहुत नुकसान

 
Pitru Paksh 2022: इन दिनों भूल से भी ना करें ये काम, वरना पितर पहुंचाते हैं आपको बहुत नुकसान

Pitru Paksh 2022: हिंदू मान्यताओं के अनुसार, मृत पूर्वजों को पितरों की संज्ञा दी जाती हैं. माना जाता है कि पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध व तर्पण किया जाता है. उनके श्राद्ध व तर्पण के लिए मुख्य तौर पर पितृ पक्ष की तिथियां आती हैं. हर वर्ष भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को शुरू होते हैं. इस वर्ष पितृ पक्ष की शुरुआत 10 सितंबर को शुरू होकर 25 सितंबर तक शुरू होंगे.

ये भी पढ़े:- पितृपक्ष में इन चीजों को नहीं मानते हैं लोग, भ्रम का ना हों शिकार

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष में कुछ काम करना वर्जित माना जाता है. इनको करने से आपके जीवन में कष्ट शुरू हो जाते हैं. इसी के साथ ही जो लोग इन कामों को करते हैं उनको करने से व्यक्ति को अपने जीवन में पितृ दोष का सामना भी करना पड़ता है.

WhatsApp Group Join Now
Pitru Paksh 2022: इन दिनों भूल से भी ना करें ये काम, वरना पितर पहुंचाते हैं आपको बहुत नुकसान

तो आइए जानते हैं, पितृ पक्ष में आपको क्या क्या काम नहीं करना चाहिए

सात्विक भोजन को बनाए अपना आहार

पितृ पक्ष की शुरुआत होने के बाद आपको अपने घर में बिल्कुल सात्विक माहौल बनाकर रखना चाहिए. इन 15 दिनों में आपको प्याज, लहसुन तथा मांसाहारी भोजन को नहीं खाना चाहिए.

बाल और नाखून काटना भी है वर्जित

मान्यता के अनुसार, पितृ पक्ष के समय आपको भूल से भी अपने बाल या नाखून नहीं काटना चाहिए. अन्यथा आपके जीवन में पितृ दोष शुरू हो जाएगा.

पशु पक्षियों नहीं करना चाहिए परेशान

माना जाता है कि पितृ पक्ष में हमारे पूर्वज पशु पक्षियों का रूप धारण करके धरती पर आते हैं. ऐसे में आपको भूल से भी किसी पशु पक्षी को नहीं सताना चाहिए.

Pitru Paksh 2022: इन दिनों भूल से भी ना करें ये काम, वरना पितर पहुंचाते हैं आपको बहुत नुकसान

कुछ शाकाहारी भोजन भी है वर्जित

पितृ पक्ष में मांसाहारी भोजन खाना तो वर्जित है ही लेकिन आपको शाकाहारी भोजन में भी लौकी, खीरा, चना, जीरा और सरसों का साग नहीं खाना चाहिए.

मांगलिक कार्य करना है वर्जित

पितृपक्ष के दौरान शोकाकुल का माहौल होता है इसलिए इन दिनों कोई भी शुभ कार्य करना अशुभ माना जाता है. इन दिनों आपको गृह प्रवेश, मुंडन, विवाह आदि कार्य भूल से भी नहीं करने चाहिए. यह आपके जीवन में संकट की स्थिति पैदा कर सकते हैं.

Tags

Share this story