Pitru paksha 2023: कनागत के दिनों में क्या दान करने पर खुश होते हैं पूर्वज?

Pitru paksha 2023: जो लोग मर जाते हैं, हिंदू धर्म में उन लोगों के लिए पितृपक्ष के दिनों में पूजा-अर्चना की जाती है. हिंदू धर्म (Hindu dharm) में पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए अनेक धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं, ताकि पूर्वजों को किसी भी प्रकार का कष्ट ना हो.
इसके साथ ही ज्योतिष (jyotish) की मान्यताओं के अनुसार पूर्वजों को खुश करने पर ही व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष (pitru paksha) नहीं लगने पाता. ऐसे में कनागत (kanagat) के दिनों में आपको अवश्य ही अपने पितरों की खुशी के लिए तर्पण और पिंडदान आदि करना चाहिए.
साल 2023 में पितृपक्ष 29 सितंबर से आरंभ हो रहे हैं. ऐसे में पितृपक्ष के दिनों में आपको किन चीजों का दान अवश्य करना चाहिए, हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे, आईए जानते हैं...
ये भी पढ़ें:- मृत पूर्वज है नाराज, तो आपके घर में रोजाना घट सकती हैं ये घटनाएं
पितृपक्ष में दान पुण्य
- कनागत के दिनों में ब्राह्मण या किसी निर्धन व्यक्ति को भोजन अवश्य करना चाहिए, इससे आपके पूर्वज प्रसन्न होते हैं.
- पितृ पक्ष के दिनों में जरूरतमंद व्यक्ति को कपड़े और जूते चप्पलों का दान करना चाहिए. इससे आपको पितृ दोष के साथ-साथ राहु और केतु के दोष से भी छुटकारा मिलेगा.
- कनागत के दिनों में यदि आप गौ दान करते हैं, तो आपको अपनी कुंडली में मौजूद पितृ दोष का भी अंत हो जाता है.
- पितृपक्ष के दिनों में काले तिलों का दान करने से पितृ और शनि दोनों ही खुश हो जाते हैं.
- इन दिनों यदि आप कुत्ते और गाय को भोजन करते हैं, तो ऐसा करने से आपके पूर्वजों से आपको आशीर्वाद प्राप्त होता है.
- पारिवारिक सुख शांति के लिए कनागत के दिनों में गुड़ का दाना आवश्यक करना चाहिए.
- अगर आप ब्राह्मण व्यक्ति को भोजन करने के बाद दान दक्षिणा देते हैं, तो इससे भी आपके पितर आप पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं.
- कनागत के दिनों में नमक का दान करने पर पूर्वजों को कर्ज के बोझ से छुटकारा मिलता है.
- अगर आप कनागत के दिनों में गेहूं का दान करते हैं, तो इससे आपकी वंश वृद्धि के साथ-साथ पितरों की भी कृपा होती है.
इस प्रकार पितृपक्ष के दिनों में आपको उपरोक्त चीजों का दान अवश्य करना चाहिए. ऐसा करने से ना केवल आपके पूर्वजों का आशीर्वाद आपको मिलता है बल्कि आपकी कुंडली में मौजूद पितृ दोष का भी अंत हो जाता है.
ये भी पढ़ें:- इन दिनों भूल से भी ना करें ये काम, वरना पितर पहुंचाते हैं आपको बहुत नुकसान