Planet Astrology: बुध, राहु और सूर्य एक साथ मौजूद हैं इस राशि में…देंगे इन जातकों को लाभ, जानिए
Planet Astrology: ज्योतिष के अनुसार, अप्रैल के महीने में ग्रहों की चाल परिवर्तित होने वाली है. जिसका सीधा असर समस्त राशियों पर पड़ने वाला है.
अप्रैल की शुरुआत में जहां मंगल ग्रह का प्रवेश कुंभ राशि में हुआ, तो वहीं बुध और राहु मेष राशि में गोचर कर रहे हैं. जबकि सूर्य देव ने मध्य अप्रैल में अपनी उच्च राशि और मंगल की स्वराशि मेष में प्रवेश किया है.
यानि 14 अप्रैल 2022 से लेकर 25 अप्रैल 2022 तक सूर्य देवता, बुध और राहु मेष राशि में रहेंगे. जिस कारण मेष राशि में त्रिग्रही या बुधादित्य योग बन रहा है, जिसका कई राशियों पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेगा.
तो चलिए जानते हैं कि ये त्रिग्रही योग किसकी राशि पर क्या प्रभाव डालने वाला है?
मिथुन राशि: मेष राशि में बनने वाला त्रिग्रही योग मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. मिथुन राशि का स्वामी बुध है, जोकि इस विशेष योग में 11वें भाव में गोचर कर रहा है. जिस कारण ये आर्थिक प्रगति में सहायक बनेगा. मिथुन राशि के जातकों को इस विशेष योग में आर्थिक वृद्धि संभव है.
साथ ही आय के साधनों में भी बढ़ोतरी होगी. अगर इस विशेष योग या समय में आप निवेश करने की सोच रहे हैं, तो बिना देर करें निवेश करिए, फायदा मिलेगा. अगर कोर्ट कचहरी में जमीन जायदाद से जुड़ा कोई मामला चल रहा है, तो इस दौर में उसका भी निपटारा होने के आसार हैं.
कर्क राशि: आपके 10वें भाव में त्रिग्रही योग मौजूद होगा, जोकि आपके करियर के लिए फलदाई रहने वाला है. कर्क राशि के जातकों को करियर या नौकरी के मामले में तरक्की मिल सकती है.
आपको व्यापार में अधिक मुनाफा होने की संभावना है. इस दौरान आपको कोई बड़ा सौदा हाथ लग सकता है, जोकि भविष्य में आपको काफी लाभ देने वाला है.
सिंह राशि: सिंह राशि के 9वें भाव में त्रिग्रही योग बन रहा है, जोकि किस्मत और भाग्य का शुभ होना दर्शाता है. सिंह राशि के छात्रों को करियर या प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. आपकी राशि के स्वामी स्वयं सूर्यदेव हैं, जिस कारण आपके भाग्य के सितारे इस दौर में बुलंदियों को छुएंगे.
आपके करियर और व्यापार में अटके कार्य पूर्ण होंगे. साथ ही विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं. आपको इस विशेष योग में नाम, पद प्रतिष्ठा और सम्मान की प्राप्ति होगी.
4. वृषभ राशि: त्रिग्रही योग आपकी राशि के लिए मान सम्मान बढ़ाने वाला है. अगर आप विदेश में किसी व्यापार से जुड़े हैं तो इस बार आपको दोगुना लाभ मिलेगा. और अगर विदेश में रहकर पढ़ाई कर रहे है, तो भी सफलता मिलना तय है. त्रिग्रही योग का सकारात्मक परिणाम आपकी राशि पर भी देखने को मिलेगा.
5. मेष राशि: आपकी राशि में बुध, राहु और सूर्य तीनों की ही मौजूदगी है, जिस कारण ये दौर आपके लिए बेहद ही शुभ रहने वाला है. आपको व्यापार में आर्थिक तरक्की मिलेगी, साथ ही आपके आत्मबल में बढ़ोतरी होगी. ये समय अपनी आमदनी को बढ़ाने और सही जगह पर निवेश करने का है, इसलिए इस अवसर का लाभ उठाएं.
आपकी राशि के प्रथम भाव में बुध का गोचर आपको साहस प्रदान करेगा, जिस कारण आप अपने जीवन की कठिन पहेली को सुलझा पाने में कामयाब रहेंगे. इस दौर में आपको अच्छे स्वास्थ्य का लाभ भी मिलेगा.