Planets: सितंबर के महीने में 5 ग्रहों का हो रहा उलटफेर, इन राशियों केे लोगों की बदलेगी किस्मत

 
Planets: सितंबर के महीने में 5 ग्रहों का हो रहा उलटफेर, इन राशियों केे लोगों की बदलेगी किस्मत

Planets: ग्रहों का हमारे जीवन में बेहद खास प्रभाव होता है. इसलिए जब यह ग्रह राशि परिवर्तन करते है तो भी इसका अच्छा और बुरा असर समस्त 12 राशियों पर देखने को मिलता है. ऐसे में इस बार भी 5 बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे है. गुरु, शुक्र, बुध, मंगल और सूर्य इस माह किस राशि में गोचर कर किसे फायदा और नुकसान देकर जाएंगे और कौन से उपाय कर आप ग्रहों के इस बुरे प्रभाव को कम कर पाएंगे. इन सब ग्रहों के बारे में आपको ज्योतिषाचार्य एवं रत्न विशेषज्ञ संजीत कुमार मिश्रा बता रहे हैं...

मंगल ग्रह का गोचर

मंगल 6 सितंबर को सिंह से निकलकर कन्या राशी में गोचर करेगे और अगले 45 दिनों तक यही विराजमान रहेंगे. इस तरह पूरे सितंबर के महीने में मंगल का गोचर कन्या राशी में रहेगा. वैसे आपको बता दें की मंगल अस्त भी चल रहे हैं जो की 21 नवंबर को उदय होंगे. मंगल का गोचर चंद्र कुण्डली के लिहाज से 1, 3, 5, 6, 8, 10 या फिर 11वें भाव में शुभता देता है जबकि अन्य भाव में मंगल का गोचर कष्टकारी होता है. ऐसे में जिस भी राशि में मंगल अशुभ फल दे रहा है. ये लोग मंगलवार के दिन लाल मसूर, शहद, लाल वस्त्र, सिंदूर, अनार, टमाटर, मीठी वस्तुओं के दान या जल प्रवाह के उपाय जरूर करें.

WhatsApp Group Join Now

शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन

शुक्र 6 सितंबर को कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर कर चुके हैं और इस माह वो तुला राशि में ही रहेंगे. तुला राशी में गोचर कर रहे शुक्र पर शनि की दृष्टि रहेगी, शनि दुःख और दुर्भाग्य के कारक हैं. इस नाते इस गोचर में आपका वाहन आपको समस्या दे सकता है, शुक्र ग्रह का गोचर जन्म कुंडली के 2, 4, 5, 7, 9 और 12वे भाव में शुभता देता है. लेकिन ज्योतिष का महत्वपूर्ण सूत्र समझ लीजिए कि कोई भी ग्रह जिस भाव में गोचर करता है वहा सिर्फ भाव की प्रकृति, भावेश से मित्रता या शत्रुता संबंध को देखकर अपने कारक विषय अनुसार फल देता है. ऐसे में अगर शुक्र के अशुभ फल भी आपको मिल रहे हैं तो शुक्र की शुभता प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन दूध, दही, चावल, खीर, घी, शिंगार के सामान का दान किसी महिला को या देवी मंदिर में करें.

सूर्य राशि परिवर्तन

सिंह राशि में गोचर कर रहे सूर्य 17 सितंबर से कन्या राशि में गोचर करेंगे और अगले 30 दिनों तक इसी राशि में रहेंगे. सिंह राशि सूर्य की अपनी राशि होने के कारण यहां शुभता देते हैं. जबकि कन्या राशी में गोचर करने पर सूर्य पर राहु की दृष्टि से सूर्य को पितर दोष लगेगा. इस नाते जिनकी भी जन्म कुंडली में सूर्य को पितर दोष लगा हुआ है, सूर्य नीच राशी का है उनको कन्या राशी के सूर्य गोचर के दौरान नोकरी में समस्या, सामाजिक मानहानि, प्रतिष्ठा की कमी, पिता पुत्र से विवाद की संभावना रहेगी. ऐसे में सूर्य के अशुभ फल आपको भी मिल रहे हैं तो आप रविवार के दिन आटा, गुड़, तांबा, लाल वस्त्र, कोई भी अनाज के दान या जल प्रवाह करना चाहिए.

गुरु राशि परिवर्तन

पिछले काफी दिनों से गुरु कुंभ राशि में वक्री चल रहे हैं जो कि वक्री होते हुए 14 सितम्बर से मकर राशी में गोचर करेगे , मकर राशी में गुरु 21 नवम्बर तक रहेंगे. मकर राशी में गोचर कर रहे गुरु की युति शनि से और राहु की दृष्टि भी रहेगी. ज्योतिष अनुसार गुरु का गोचर जन्म कुंडली के 1, 2, 4, 5, 9, 12वे भाव में शुभता देता है, जबकि अन्य भाव में गुरु अशुभ फल देने वाला होता है. इस तरह गुरु के अशुभ फल मिल रहे हैं तो शुभता प्राप्ति के लिए गुरूवार के दिन केले और पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें. साथ ही चीनी, शहद, गन्ने के रस जैसे मीठे पदार्थो के दान, हल्दी, हलवा और पीले वस्त्र दान करें.

बुध राशि परिवर्तन

बुध ग्रह कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं जो कि 22 सितंबर से तुला राशि में राशि परिवर्तन करेंगे. इसी दौरान 26 सितंबर से बुध अस्त और 27 सितंबर से बुध वक्री होंगे. कन्या राशी में गोचर कर रहे बुध पर राहु की दृष्टि है, ऐसे में राहु की दुष्टता से बुध के कारक विषय जैसे मित्रता, आर्थिक लेन देन, यात्रा प्रभावित होंगी. ज्योतिष अनुसार जन्म कुंडली में बुध का गोचर 1 से 6 भाव तक शुभता देता है, जबकि अन्य भाव में बुध गोचर के फल अशुभ होते हैं.
ऐसे में अगर बुध के अशुभ फल मिल रहे हैं तो बुध की शुभता प्राप्ति के लिए बुधवार के दिन हरी मूंग, हरे वस्त्र, हरी चूड़ियां, चारा, कच्चा घड़ा दान या जल प्रवाह करना चाहिए.


संजीत कुमार मिश्रा ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
मोबाइल नंबर 8080426594 /9545290847

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal किस राशि को रखनी होगी आज खास सावधानी? जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Tags

Share this story