Plant for wealth: मनी प्लांट की तरह ये पौधा भी कराता है धन लाभ, आज ही घर लाएं...
Plant for wealth: वास्तु शास्त्र केवल दिशाओं के लिए ही नहीं अपितु घर की अन्य चीजों के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है. वास्तु शास्त्र में ऐसे कई चीजों का उल्लेख मिलता है, जो घर की सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण होते हैं. वास्तु शास्त्र में कई पौधों के विषय में बताया गया है जो घर की सकारात्मकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण होते हैं.
वास्तु शास्त्र में बताए गए उन पौधों में आपने अधिकतर मनी प्लांट का नाम सुना होगा. जो कि सर्वाधिक लाभकारी माना जाता है. लेकिन इस पौधे से भी अधिक धन आकर्षित करने वाला पौधा वास्तुशास्त्र बताया गया है. इस पौधे का नाम है क्रासुला जिसे लकी ट्री, मनी ट्री, पुलाव का पौधा, क्रासुला ओवाटा के नाम से भी पुकारा जाता है.
आइए जान लेते हैं क्रासुला पौधे से मिलने वाले विशेष गुणों के विषय में
धन से जुड़ी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
वास्तु शास्त्र में इस पौधे को मनी प्लांट से ज्यादा लाभकारी माना गया है. वास्तु शास्त्र में इस पौधे को धन के पौधे के नाम से भी जाना जाता है. इस पौधे को घर में लगाने से धन से संबंधित परेशानियां दूर होती हैं. आय के नए स्त्रोत प्राप्त होते हैं और आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है. इतना ही नहीं इस पौधे को घर में रखने से आपको व्यापार में भी दुगना लाभ प्राप्त होगा. साथ ही ऊर्जा का स्तर बढ़ता रहेगा.
क्रासुला का पौधा घर में इस प्रकार रखें
वास्तु जानकारों के अनुसार, इस पौधे को द्वार के दाएं और रखना चाहिए. इसके अलावा कार्य क्षेत्र के तनाव से मुक्त होने के लिए को आप इसे घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें. इससे आपको सफलता भी अवश्य मिलेगी. यदि आपकी दुकान है और आपको उस दुकान से अच्छा लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है तो आप इस पौधे को अपने कैश काउंटर पर भी रख सकते हैं. इससे आपको दुगुना लाभ प्राप्त होना शुरू हो जाएगा. यदि आपके घर में बीमारियां बनी रहती है तो आप इसे अपने घर के पूर्व दिशा में रखें.
ये भी पढ़ें:- घर की सुख-शांति के लिए आंगन में लगाएं ये पौधा, धन के साथ दौड़ी चली आएंगी खुशियां
यहां भूल से भी ना रखें, क्रासुला का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार आप अपने घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में इस पौधे को भूल से भी ना रखें. इसके अलावा आप घर के बेडरूम में भी इस पौधे को ना रखें. यदि आप इन जगहों पर इस पौधे को रखते हैं तो नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर का माहौल खराब बना रहता है. इसलिए भूल से भी इस पौधे को यहां ना रखें.