Pradosh vrat: शिवजी को प्रसन्न करने के लिए जरूर रखें प्रदोष व्रत, मिलते हैं अनेक फायदे

 
Pradosh vrat: शिवजी को प्रसन्न करने के लिए जरूर रखें प्रदोष व्रत, मिलते हैं अनेक फायदे

Pradosh vrat: हिंदू धर्म में भगवान शिव को त्रिदेवों के नाम से जाना जाता है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त अनेक तरह के उपाय आदि करते हैं. इसी तरह से, भगवान शिव के भक्त उनका आशीर्वाद पाने के लिए व्रत आदि का भी पालन करते हैं. ताकि भगवान शिव की कृपा पाकर वह अपने जीवन में सफलता अर्जित कर सकें. वैसे तो भगवान शिव के व्रत के तौर पर सावन का महीना बेहद पवित्र माना गया है, लेकिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त प्रदोष व्रत का भी पालन करते हैं. प्रदोष व्रत हर महीने के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रदोष व्रत रखने से एक तरफ जहां व्यक्ति को भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है, तो वहीं दूसरी तरफ उसे चंद्रमा के नकारात्मक प्रभाव से भी छुटकारा मिलता है. चंद्रमा की स्थिति का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन और उसकी कुंडली पर विशेष प्रभाव पड़ता है, जिस कारण व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा का शुभ होना जरूरी है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको प्रदोष व्रत रखने से होने वाले फायदों के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं….

WhatsApp Group Join Now

प्रदोष व्रत से होने वाले फायदे

जो भी व्यक्ति प्रदोष व्रत रखता है, उसके जीवन में सदैव धन का आगमन बना रहता है और उसका जीवन सुख समृद्धि पूर्ण बना रहता है.

इसके अलावा प्रदोष व्रत रखने वाले व्यक्ति के जीवन से संकट भी कोसों दूर रहता है.

प्रदोष व्रत रखने से व्यक्ति का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, इसके साथ ही उसको जीवन में नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से छुटकारा मिलता है.

प्रदोष व्रत रखने से व्यक्ति की कुंडली में मौजूद चंद्रमा, मंगल, सूर्य और गुरु भी शुभ परिणाम देने लगते हैं.

इतना ही नहीं जो व्यक्ति प्रदोष व्रत का विधि विधान से पालन करता है, उसका भाग्य जागृत होता है.

ये भी पढ़ें:- जानिए कब है प्रदोष व्रत, इस दिन शिव-पार्वती की पूजा करने से मिलते हैं ये लाभ

Tags

Share this story