Putrada Ekadashi 2023: एकादशी वाले दिन ये काम करने पर सुनते हैं भगवान विष्णु, देते हैं मनचाहा फल

Putrada Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में एकादशी को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी के दिन व्रत का विधि-विधान से पालन करने पर व्यक्ति को उसके पापों से छुटकारा मिल जाता है. इसके साथ ही भगवान विष्णु की कृपा से उसे अकाल मृत्यु से मुक्ति मिलती है. एकादशी के व्रत साल में 24 बार रखे जाते हैं. सावन के महीने में पुत्रदा एकादशी पड़ती है.
इस एकादशी पर विशेष तौर पर भगवान विष्णु की कामना करके संतान सुख की प्राप्ति कर सकते हैं, इसके साथ ही संतान की सफलता हेतु भगवान श्री की उपासना भी कर सकते हैं. ऐसे में हम आज आपको इस लेख के जरिए यह बताएंगे कि 27 अगस्त 2023 को पुत्रदा एकादशी वाले दिन आप किन उपायों को करके पुण्य कमा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं...
पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त
एकादशी की तिथि का आरंभ 26 अगस्त 2023 को रात्रि 12:08 से
एकादशी की तिथि का समापन अगले दिन 27 अगस्त 2023 को रात्रि 9:32 तक होगा.
पुत्रदा एकादशी के उपाय
- पुत्रदा एकादशी वाले दिन श्रीमद् गीता का पाठ करने से आपको शुभ फल मिलता है. इसके साथ ही आपकी संतान को भी इसका फायदा प्राप्त होता है.
- इस एकादशी वाले दिन आप अपनी संतान के मस्तक पर तिलक अवश्य लगाएं, ऐसा करने से उसकी बुद्धि तीव्र होती है.
- एकादशी वाले दिन किसी व्यक्ति को पीले रंग के कपड़ों का दान करने पर आपके बच्चे को उसके भविष्य में सफलता प्राप्त होती है.
- पुत्रदा एकादशी वाले दिन यदि आप देवी लक्ष्मी और गणेश जी की विधिवत तरीके से उपासना करते हैं, तो ऐसा करने पर आपकी संतान को दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
- इस एकादशी पर यदि आप भगवान शिव का गंगाजल और कच्चा दूध मिलाकर जलाभिषेक करते है, तो आपकी संतान की कामना महादेव अवश्य पूरी करते हैं.
- पुत्रदा एकादशी वाले दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल अवतार की भक्ति करने से आपको संतान का सुख मिलता है. इसके अलावा आपको गोपाल संतान स्त्रोत का पाठ करने से भी संतान का सुख मिलता है.
ये भी पढ़ें:- इस एकादशी के बाद क्यों सो जाते हैं सारे देवी-देवता, जानें कारण