Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले होगा मंगल का राशि परिवर्तन, जो पलटकर रख देगा इन 5 राशियों की किस्मत
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन का त्योहार गुरुवार और शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा. यानी कि 11 और 12 अगस्त का दिन हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के त्योहार के तौर पर मनाया जाएगा. रक्षाबंधन का त्योहार ठीक सावन के बाद शुरू हो जाता है. इस त्योहार पर अपने बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपने प्रेम को दर्शाती हैं. जिसके बदले में भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है.
ये भी पढ़े:- इन 6 कामों को करने से रक्षाबंधन पर मिलेंगे ये 7 लाभ
रक्षाबंधन का त्योहार काफी पुराने समय से मनाया जाता है. जिसका अपना एक अद्भुत इतिहास है. ऐसे में हमारे आपके इस लेख में हम आपको मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन बताने जा रहे हैं. जोकि ठीक रक्षाबंधन से ठीक 1 दिन पहले होने वाला है. जिसके कारण ज्योतिष शास्त्र की 5 राशियों पर इसका पूर्ण प्रभाव पड़ेगा. तो चलिए जानते हैं…
मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन इन 5 राशियों के जीवन की पलट देगा काया
मेष राशि
जैसा की विधित है कि मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. ऐसे में मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन इस राशि पर प्रभाव डालने वाला है. मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन होने के चलते आपको व्यापार, परिवार और संतान की दृष्टि से काफी लाभ होने वाला है. हालांकि इस अवधि में आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्याएं भी हो सकती हैं. मंगल ग्रह की राशि परिवर्तन का बुरा प्रभाव टालने के लिए इस अवधि में मूंगा रत्न धारण करें.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों पर मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन अच्छा और बुरा दोनों तरह का प्रभाव डालेगा. इस अवधि में आपके गृहस्थ और प्रेम जीवन में काफी मधुरता आएगी. इतना ही नहीं इस अवधि में आपको बड़ी यात्राएं करने का भी योग बन रहा है. मंगल का राशि परिवर्तन आपके आर्थिक मामलों में लाभदायक रहने वाला है. मंगल ग्रह का शुभ फल पाने के लिए इस अवधि में हनुमान जी की उपासना करें.
मिथुन राशि
आपकी राशि पर भी मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन प्रभाव डालेगा. इस अवधि में आपको अपने शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. साथ ही यदि आपका कोई कर्ज चल रहा है तो वह भी जल्दी निपट जाएगा. इस समय में आपका मन किसी बात को लेकर अत्यधिक विचलित रह सकता है. जिस कारण आप का खर्च भी बढ़ सकता है. इस अवधि में आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है. हनुमान जी की पूजा करके आप मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव को कम कर सकते हैं.
कर्क राशि
आपकी राशि के दशम और पंचम भाव में मंगल ग्रह विराजमान होगा. जो कि आपके स्वास्थ्य में और धन वृद्धि में सहायक होगा. मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन आपके समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी का कारण बनेगा. और जो लोग अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र से जुड़े हैं उनको भी काफी विशेष लाभ होगा. इस अवधि में आपको अपने पुराने लोगों और शत्रुओं दोनों पर विजय प्राप्त होगी. पंडित की सलाह लेकर इस अवधि में आप मूंगा रत्न धारण करें.
सिंह राशि
आपकी राशि के लिए मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन काफी विशेष प्रभाव लाने वाला है. इस अवधि में आपके पराक्रम में और वाहन सुख में वृद्धि होगी. संतान की ओर से आपको अच्छा समाचार मिल सकता है. पिता की ओर से आपको काफी सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर आपको काफी सम्मान और मान मिलेगा. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखकर आप इस अवधि में स्वास्थ्य लाभ पा सकते हैं.