Raksha Bandhan 2022: इस रक्षाबंधन अपनी बहन को उसकी राशि के अनुसार दें तोहफा, रिश्ते में प्यार के साथ बढ़ जाएंगी खुशियां
Raksha Bandhan 2022: हर साल भाई बहन के रिश्ते को एक मजबूती देने के लिए रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन एक भाई अपनी बहन के प्रति और एक बहन अपने भाई के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करते हैं. रक्षाबंधन का त्योहार हिंदू धर्म में एक विशेष मान्यता रखता है. इस दिन मुख्य रूप से बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा का कवच बांधती है, इस आशा के साथ कि सदैव उनके भाई की रक्षा की हो जाए. जिसके बदले में एक भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है.
ये भी पढ़े:- इन 6 कामों को करने से रक्षाबंधन पर मिलेंगे ये 7 लाभ
भाई बहन के अटूट रिश्ते को दर्शाता रक्षाबंधन का यह त्योहार 11 और 12 अगस्त को मनाया जाएगा. इस त्योहार पर जब बहनें अपने अपने भाई के हाथ पर राखी बांधती हैं, तो बदले में उससे उपहार स्वरूप भेंट भी लेती हैं. ऐसे में कल अपनी बहन को यदि आप उसकी नाम राशि के अनुसार भेंट देते हैं, तो इससे ना केवल आपके रिश्ते में मजबूती आती है. बल्कि आपकी बहन को उसके भाग्य का साथ भी प्राप्त होता है. तो चलिए जानते हैं.
इस राखी राशि के अनुसार अपनी बहन को दें तोहफा
यदि आपकी बहन की राशि मेष है, तो आपको अपनी छोटी बहन को खेलकूद का सामान देना चाहिए. जबकि बड़ी बहन को इलेक्ट्रॉनिक चीजें देनी चाहिए. नहीं तो कोई लाल रंग की ड्रेस, या मेटल और जिंक से बना कोई गिफ्ट भी दे सकते हैं.
यदि आपकी बहन की राशि वृषभ है, तो अपनी बड़ी बहन को घर की साज-सज्जा से जुड़ा सामान देना चाहिए. जबकि छोटी बहन को पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें देनी चाहिए.
इसके अलावा आप सफेद रंग की चीजों का भी दान कर सकते हैं, आप उसे परफ्यूम और मोती से बनी कोई ज्वेलरी और संगमरमर से बना कोई गिफ्ट या रेशमी कपड़ा भी दे सकते हैं.
बहन की राशि यदि मिथुन है, तो उसे हरे रंग के कपड़े या हरि कोई वस्तु देनी चाहिए. जबकि शादीशुदा बहन को घर से जुड़ी चीजें देनी चाहिए.
अगर आपकी बहन की राशि कर्क है, तो उसे यात्रा से जुड़ा कोई सामान देना चाहिए. या आप उसे श्रृंगार और हाथ पैर में धारण करने योग्य भी चीजें दे सकते हैं. आप उसे चांदी या मोती से बनी कोई चीज भी दे सकते हैं.
अगर आपकी बहन की राशि सिंह है, तो उसे खाने पीने की वस्तु दें, या उसे क्रॉकरी आदि भी दे सकते हैं. अपनी बहन को आप पीले या केसरिया रंग के कपड़े या कोई अन्य उपहार भी दे सकते हैं.
अगर आपकी बहन कन्या राशि की जातक है, उसे इलेक्ट्रॉनिक का सामान दे सकते हैं. छोटी बहन को आप लंच बॉक्स, टिफिन, बैग इत्यादि दे सकते हैं. आप चाहे तो उसे पन्ना से बनी अंगूठी या कोई किताब और गणेश जी की मूर्ति भी दे सकते हैं.
अगर आपकी बहन की राशि तुला है. तो आप उसे पेंटिंग और कलर करने का सामान आदि दे सकते हैं. इसके अलावा आप बहन को चांदी के जेवर और रेशमी कपड़े भी दे सकते हैं.
अगर आपकी बहन वृश्चिक राशि में आती है, तो उसकी जरूरत के अनुसार सामान दे सकते हैं. इस दौरान आप अपनी बहन को मिठाई भी दे सकते हैं. राखी बनवाने के दौरान अपनी बहन को बूंदी के लड्डू आवश्यक खिलाएं. आप उसे कोई तांबे से बनी चीज या लाल रंग का दुपट्टा भी तोहफे में दे सकते हैं.
धनु राशि की बहनों को आप मोबाइल फोन ईयर फोन आदि दे सकते हैं. अगर आपकी बहन बाहर रहती है तो आप जरूर ही कल के दिन उनसे मिलने जाएं. आप अपनी बहन को पीले रंग का या केसरिया रंग का कोई भी उपहार दे सकते हैं.
मकर राशि की बहनों को आप ऐसी चीजें भेंट करें, जो कि काफी अद्भुत हो. आप चाहे तो यादों से जुड़ी एल्बम, फोटो फ्रेम, कैमरा आदि भी दे सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी बहन को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी दे सकते हैं.
कुंभ राशि की बहनों को आप उनकी सुविधानुसार चीजें दें, बड़ी बहनों को आप कोई धार्मिक पुस्तक या धार्मिक यात्रा पर जाने की ट्रिप का सरप्राइस भी दे सकते हैं. आप अपनी बहन को रसोई में प्रयोग की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक चीजें भी दे सकते हैं.
अगर आपकी बहन की राशि मीन है, तो आप उसे सुंदर से पीले रंग के कपड़े भी दे सकते हैं. साथ ही अगर वह किसी चीज को लेकर आपसे डिमांड कर रही है तो वह भी आपसे दिला सकते हैं.