Rama Ekadashi 2022: एकादशी वाले दिन जरूर करें इन चीजों का दान, जीवन हो जाएगा स्वर्ग से भी सुंदर
Rama Ekadashi 2022: हिंदू धर्म में एकादशी का अत्यंत महत्व है. इस व्रत की महिमा का बखान पौराणिक कथाओं में विस्तृत रूप से किया गया है. हिंदू धर्म के कार्तिक माह की एकादशी की कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकादशी के नाम से जाना जाता है.
जिसमें माता लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा करने से जीवन में सुख व समृद्धि का लाभ प्राप्त होता है. इस बार दीपावली से पूर्व रमा एकादशी का व्रत पड़ने वाला है. इस अक्टूबर माह में 21 अक्टूबर के दिन रमा एकादशी का व्रत धारण किया जाएगा.
इस रमा एकादशी पर शुभ कार्यों का उत्तम योग शुक्ल योग बन रहा है. ऐसे में आपको इस एकादशी पर व्रत रखकर शुभ योग का लाभ अवश्य उठाना चाहिए.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दान करना मनुष्य का सबसे बाद पुण्य होता है. इस प्रकार इस रमा एकादशी जो शुभ योग बन रहा है उस शुभ योग में दान करने से आपको विशेष लाभ की प्राप्ति होगी. तो आइए जानते हैं, इस रमा एकादशी आपको किन चीजों का दान करने से माता लक्ष्मी व विष्णु जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
एकादशी का हजार गायों के दान के बराबर
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी पर किया जाने वाला दान हजार गायों को दान करने के समान माना जाता है. ऐसे में रमा एकादशी के दिन अन्न जैसे चावल, अनाज आदि का दान करना शुभ माना जाता है.
भोजन, वस्त्रों का करें दान
रमा एकादशी के दिन गरीबों को भोजन, वस्त्र इत्यादि दान करना चाहिए. वहीं जरूरतमंदो की सहायता करने से भी आपको विशेष फल की प्राप्ति होती है.
कपड़ों का दान
शरद पूर्णिमा के आगमन से ठंडी, शीत ऋतु का आगमन हो जाता है. ऐसे समय में जरूरतमंदों को कम्बल, शॉल, गर्म कपड़े दान करें. इससे आपको उनकी दुआएं भी मिलेगी और साथ ही ईश्वर की असीम कृपा की प्राप्ति भी होगी.
ये भी पढ़ें:- रमा एकादशी के दिन पंचांग देखकर ही रखें व्रत, अन्यथा नहीं मिलेगा पूर्ण फल
विद्या से जुड़ी वस्तुओं का दान
रमा एकादशी के दिन आप बच्चों को शिक्षा से जुड़ी वस्तुओं का दान करें. इस दान से माता लक्ष्मी और देवी सरस्वती आपसे प्रसन्न होकर आपको भरपूर आशीर्वाद प्रदान करेंगी.