Ramayan: राम की भूमिका निभाने वाले Arun Govil को कैसे मिला रोल, जानिए बेहद दिलचस्प किस्सा
Ramayan 80 के दशक का एक ऐसा सीरियल जिसने भारत में उम्मीद से अधिक लोकप्रियता हासिल की. यह बात खुद सीरियल के निर्माता रामानंद सागर जी ने कही थी. Ramayan को रामानंद सागर जी ने 1987 में पर्दे पर उतारा था. इस सीरियल में प्रभु श्री राम और माता सीता का रोल अरुण गोविल जी ने और दीपिका चिखलिया जी ने निभाया था.
वो कहते है कि वक्त के साथ साथ यादें और चीज़े फीकी पड़ने लगती है. मगर इस बात को झुटलाता नजर आया रामानंद सागर का सीरियल रामायण. 1987 के दौर में बना यह सीरियल आज की इस महामारी के समय में भी उतना ही पसंद किया गया जितना उस समय था. कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से सभी तरह के काम काज बंद हो गए थे, जिसकी वजह से दूरदर्शन ने एक बार फिर 33 साल के बाद रामानंद सागर जी के इस लोकप्रिय सीरियल को दर्शाने का फैसला लिया. यह फैसला बेहद सफल रहा और आज के समय में भी इस रामायण को उतना ही प्यार मिला जितना उस समय मिलता था. 33 साल बाद फिर इस सीरियल ने सभी रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया. उस समय में भी लोग श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल की को राम समझते थे वैसे ही कुछ आज के दौरे के कुछ छोटे शहरों में देखने को मिला.
चलिए अब जानते है कि कैसे अरुण गोविल को मिला प्रभु श्री राम का किरदार?
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के अरुण गोविल अपनी इंजीनियरिंग पढ़ने के बाद बंबई बड़े भाई के पास बिजनेस संभालने के लिए आए थे. मगर बिजनेस में उनका मन नही लगता था. ऐसे में उन्होंने फिल्मी दुनिया की ओर रुख किया. उन्होंने ताराचंद बड़जतिया के बैनर तले बनी फिल्म पहेली में काम किया. इसके उन्होंने कई अन्य फिल्मों में काम किया उसके बाद उन्होंने फिल्मी जगत में अपनी एक साफ सुथरी छवि बना ली थी.
अरुण गोविल के रामानंद सागर जी के साथ रामायण से पहले से काम किया था. रामानंद सागर जी 80 के दशक में बच्चो के मनोरंजन के लिए कई सीरियल बना रहे थे उस समय बच्चो का सबसे पसंदीदा सीरियल था विक्रम और बेताल. विक्रम बेताल केवल बच्चो को ही नही बल्कि बड़ो को भी बेहद पसंद आता था. इस सीरियल में अरुण गोविल जी ने राजा विराम की भूमिका निभाई थी और अपने किरदार को भी बखूबी निभाया था. इसके अलावा भी कई अन्य फिल्मों और प्रोजेक्ट्स में अरुण जी ने समानंद सागर जी के साथ काम किया था.
उसके बाद इसी बैनर में अन्य फिल्मों में काम करते हुए अरुण गोविल को रामानन्द सागर के रामायण प्रोजेक्ट के बारे में में पता लगा. जब अरुण गोविल ने रामानन्द सागर से राम के रोल के लिए अपनी पसंद ज़ाहिर करी तब पहले तो श्री सागर ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया. लेकिन फिर कुछ सोचकर अरुण गोविल का राम के रोल के लिए ऑडिशन ले लिया गया. किस्मत की बात, अरुण उस ऑडिशन में भी रिजेक्ट हो गए. उसके बाद अचानक एक दिन श्री रामानन्द सागर ने अरुण गोविल को फोन पर सूचना देकर बताया कि उन्हें रामायण सीरियल में राम के रोल के लिए चुन लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Daily Horoscope (21 June 2021) निर्जला एकादशी पर कैसा होगा इन राशि के जातकों का दिन?