Ravivar ki puja: रविवार के दिन पूजा करने के क्या हैं नियम, जानें सूर्यदेव को खुश करने के उपाय
Ravivar ki puja: सप्ताह के हर दिन का एक अलग महत्व होता है और विशेषकर हिंदू धर्म में तो हर दिन पूजा जाता है. आज बात करते हैं सप्ताह के आख़िरी और ग्रहों के राजा के दिन यानी रविवार के दिन की. जी हाँ रविवार के दिन सूर्यदेव की उपासना कि जाती है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें ये नहीं पता की रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा कैसे की जाती है. तो आज जानते हैं की रविवार के दिन पूजा करने के नियम क्या हैं.
रविवार के दिन कैसे करें पूजा
शास्त्रों की मानें तो रविवार के दिन सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए लगभग एक साल तक व्रत करने चाहिए. ऐसा करने से अशुभ फल भी शुभ फल में परिवर्तित हो जाते हैं. साथ ही मान सम्मान, यश, कीर्ति की प्राप्ति भी होती है. इस व्रत को करने से पहले रविवार संकल्प लेना चाहिए और फिर उसके एबल रविवार से व्रत करना चाहिए. जिस दिन व्रत करें उस दिन सूर्योदय से पहले स्नान करके लाल रंग के वस्त्र धारण करें.
माना जाता है कि लाल रंग सूर्यदेव को प्रिय है. इसके बाद सूर्य के उदय होने पर एक लोटे में जल लें. अक्षत, रक्त चंदन, लाल फूल, और दूर्वा से सूर्य को अर्घ्य दें. उसके बाद व्रत की कथा पढ़ें.दिन भर व्रत करने के बाद सूर्य में अस्त होने पर व्रत खोलें. व्रत में खाने के लिये ऐसा आहार बनायें जिस से भरपूर ऊर्जा मिले. अगर आप चावल और गुड़ की खीर बना कर भोग लगाते हैं और फिर उसे ग्रहण करते हैं तो सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि भूलकर भी रविवार के व्रत में नमक का इस्तेमाल ना करें. सूर्यास्त के बाद भी नमक ना खायें.
रविवार को भूलकर भी ना करें ये काम
1. रविवार के दिन नमक और तेल का उपयोग ना करें.
2. रविवार के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिये.
3. रविवार के दिन नॉनवेज ना खायें साथ ही शराब का सेवन भी ना करें.
4. रविवार के दिन नीले और काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए.
5. रविवार के दिन ताँबे की वस्तु ना तो ख़रीदनी चाहिए ना ही बेचनी चाहिए.
तो इस तरह रविवार के दिन सभी नियमों का पालन करके अगर आप पूजन करते हैं तो शुभ फल की प्राप्ति होती है.
ये भा पढ़ें:- रविवार को जरूर करें ये काम, सूर्य की तरह चमक जाएगा आपका भाग्य