Rokadiya Hanuman Ji: क्या सचमुच रोकड़िया हनुमान जी के दर्शन मात्र से, पूरी हो जाती है धन की कमी? जानें सच्चाई

 
Rokadiya Hanuman Ji: क्या सचमुच रोकड़िया हनुमान जी के दर्शन मात्र से, पूरी हो जाती है धन की कमी? जानें सच्चाई

Rokdiya Hanuman Ji: हिंदू धर्म में हनुमान जी को प्रमुख देव का दर्जा दिया गया है. यहां भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी को हर मंगलवार और शनिवार के दिन पूजा जाता है.

हनुमान जी अपने भक्तों पर सदा अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं, साथ ही अपने भक्तों को बल, बुद्धि का ज्ञान देते हैं, जिस कारण उनके भक्त संपूर्ण तन, मन के साथ बजरंगबली की आराधना करते हैं.

इसी तरह से आज हम आपको रूबरू कराने वाले हैं, रोकड़िया हनुमान जी से. जिनकी महिमा संपूर्ण राष्ट्र में विद्यमान है. रोकड़िया हनुमान जी अपनी महिमा और चमत्कार के चलते काफी प्रसिद्ध है.

ऐसे में अगर आप हनुमान जी के भक्त हैं, तो आपको अवश्य ही बजरंगबली के इस मंदिर के बारे में जानना चाहिए. तो चलिए जानते हैं….

WhatsApp Group Join Now

रोकड़िया हनुमान जी का महत्व

रोकड़िया हनुमान जी का मंदिर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के झांसड़ी नामक गांव में स्थित है. यहां पर दूर-दूर से लोग हनुमान जी के दर्शन करने आते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,

इस मंदिर में जो भी व्यक्ति अपनी धन से जुड़ी समस्याओं को लेकर आता है, हनुमान जी उसकी जीवन में आर्थिक परेशानियों को झट से दूर कर देते हैं.

माना जाता है कि यहां हनुमान जी की मूर्ति के पेट में एक जेब सालों पहले हुआ करती थी, जिसमें जो कोई भी हाथ डालता था उसे धन की प्राप्ति होती थी, एक बार एक चोर ने उस जेब में हाथ डाल दिया जिसके उसका हाथ उसी में फंसा रह गया.

तभी से रोकड़िया हनुमान जी का यह चमत्कार हमेशा के लिए बंद हो गया. लेकिन आज भी इस मंदिर को धन की समस्याओं को दूर करने वाला मंदिर माना जाता है.

ये भी पढ़ें:- हनुमान जी की कृपा पाने के लिए करें ये काम, झटपट दूर होंगी सारी परेशानियां

इस मंदिर के विषय में कहा जाता है कि यहां जो हनुमान जी की मूर्ति है वह प्राकृतिक रूप से विद्यमान है, इसे किसी ने भी स्थापित नहीं किया है,

और सबसे आश्चर्य की बात कि यहां हनुमान जी की मूर्ति में एक पांव ही नजर आता है. ऐसे में रोकड़िया हनुमान जी का मंदिर अपने चमत्कार के लिए काफी विख्यात है.

Tags

Share this story