Sai Baba Bhajan: गुरुवार के दिन कीजिए इन भजनों का गान, साईं बाबा होंगे प्रसन्न...
Sai Baba Bhajan: यदि आप भी शिरडी के साईं बाबा के भक्त हैं. और आपको भी धार्मिक भजन सुनना पसंद है. तो आज गुरुवार के दिन साईं बाबा के इन भजनों को अवश्य सुने.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं. साईं बाबा के 5 ऐसे चुनिंदा भजन, जिन्हें सुनकर आप साईं बाबा की भक्ति में लीन हो जाएंगे. आशा करते हैं आपको ये भजन पसन्द आएंगे.
यहां पढ़िए साईं बाबा के 5 चुनिंदा भजन...
जब साई का सर पे हाथ है तो डरने की क्या बात है
साई कृपा से ही तो रोशन जीवन की हर रात है
जब साई का सर पे हाथ है तो डरने की क्या बात है
जय जय साई राम बोलो जय जय साई राम..
सुख दुःख जीवन के दो पहलू ये तो आते जाते है
ये तो आते जाते है ये तो आते जाते है
पर मेरे साई बाबा सबका सदा ही साथ निभाते है
सदा ही साथ निभाते है सदा ही साथ निभाते है
साई के भक्तो के लिए हर दिन खुशियों की प्रभात है
जब साई का सर पे हाथ है तो डरने की क्या बात है
जय जय साई राम बोलो जय जय साई राम..
साई का चिंतन करलो तुम चिंता पास ना आएगी
कृपा करेंगे साई ऐसी हर मुश्किल टल जायेगी
साई का साथ सच्चा जिसमे ना धोका ना पाप है
जब साई का सर पे हाथ है तो डरने की क्या बात है
जय जय साई राम बोलो जय जय साई राम..
है कृपालु साई मेरे इनकी कृपा तो पालो तुम
जो चाहो वो मिल जायेगा दामन जरा फैलालो तुम
साई के दर से मन चाही मिलती यहाँ सौगात है
जब साई का सर पे हाथ है तो डरने की क्या बात है
जय जय साई राम बोलो जय जय साई राम..
ये भी पढ़ें:- Ganesh Ji Ke Bhajan: आज इन भजनों का कीजिए गान, मिलेगा गजानन का आशीर्वाद…
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में
नज़राना दिल का लाया बाबा तेरी शिर्डी में
मिलो मुझको मेरे बाबा भरनी तुम्हे पड़ेगी
झोली मैं खाली लाया बाबा तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
यूँ तो हज़ारो मंजर देखने हैं हसीं मैंने
दिल ने सुकून पाया, बाबा तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
शिर्डी को छोड़ कर मैं कहीं और कैसे जाऊं
सब कुछ तो यहीं पाया, बाबा तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
वो हो राम कृष्ण विष्णु या हो शेरों वाली मैया,
मुझे तू ही नज़र आया सब मे बाबा तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मेरे घर के आगे साईनाथ तेरा मन्दिर बन जाए
जब खिड़की खोलूँ तो तेरा दर्शन हो जाए
जब आरती हो तेरी मुझे घंटी सुनाई दे
मुझे रोज़ सवेरे साईनाथ तेरी सूरत दिखाई दे
जब भजन करे मिलकर रास कानों में घुल जाये
जब खिड़की खोलूँ तो…
आते जाते बाबा तुमको मै प्रणाम करूँ
जो मेरे लायक हो कुछ ऐसा काम करूँ
तेरी सेवा करने से मेरी किस्मत खुल जाए
जब खिड़की खोलूँ तो…
नज़दीक रहेंगे तो आना जाना होगा
हम भक्तो का बाबा मिलना जुलना होगा
सब साथ रहे बाबा, जल्दी वो दिन आये
जब खिड़की खोलूँ तो…
मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे ॐ साईं राम
साईं बाबा तूँ हमेशा मेरे साथ रहे
मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे ॐ साईं राम
साईं बाबा तूँ हमेशा मेरे साथ रहे
जैसे ज्योति प्रकाश दोनों साथ रहे
शिरडी वाले तूँ हमेशा मेरे पास रहे
ऐ मालिक जिसने भी तेरा, नाम ही लिया है
तूने उसका सारा, घर भर दिया है
अंधे को दिखाया तूने, लंगड़े को दौड़ाया है
उजड़ी हुई दुनियां तुने, फिर से बसाया है
मेरी नईया बीच में, किनारा चाहिए
ऐ बाबा मुझे बस, इतना सहारा चाहिए
अंधेरों में जैसे, चिराग रहे ॐ साईं राम
साईं बाबा तूँ हमेशा मेरे साथ रहे….
एक ही जगह साँचा, सारे संसार में
सब कुछ मिल जाता है, तेरे दरबार में
सोया हुआ नसीब, फिर से जाग जाता है
भूत प्रेत दुष्टों का, साया भाग जाता है
साजो सिकंदर, न दुनियां का कमाल दे
ऐ मालिक मेरी झोली में, इतना ही डाल दे
हो चाहे धन और दौलत, न पास रहे ॐ साईं राम
साईं बाबा तूँ हमेशा मेरे साथ रहे….
जिसको भी मेरे बाबा, तुझ पर ऐतबार है
उसके लिए तो हर दिन, मानो एक त्यौहार है
तूँ ही बाबा भोला है, तूँ ही बाबा मौला है
किसीने मसीहा तुझको तो किसी ने, नानक जी बोला है
तुझको आता देना बाबा, मुझको आता लेना
मेरे लिए बाबा बस, इतना ही कर देना
हो मेरे सर पे सदा, तेरा हाथ रहे ॐ साईं राम
साईं बाबा तूँ हमेशा मेरे साथ रहे….
जैसे ज्योति प्रकाश दोनों साथ रहे
शिरडी वाले तूँ हमेशा मेरे पास रहे
तेरी रहमतो का दरिया सरेआम चल रहा है,
मुझे भीख मिल रही है तो काम चल रहा है,
मेरे दिल की धडकनों में है साईं नाम तेरा
तेरे नाम के सहारे मेरा नाम चल रहा है,
तेरी रहमतो का दरिया………..
उसे क्या मिटाये दुनिया जिसे आप ने संभाला ,
नक़्शे कदम पर तेरे ये गुलाम चल रहा है,
तेरी रहमतो का दरिया………..
तेरी मस्त यह नजर से लगा शिर्डी में है ताता
कही किरपा बरस रही है तो कही ध्यान चल रहा है,
तेरी रहमतो का दरिया………..
मेरी ज़िन्दगी की मकसद तेरे दर की हजारी है,
तेरा नाम हो रहा है मेरा काम चल रहा है,
तेरी रहमतो का दरिया………..