Saptahik Rashifal साप्ताहिक राशिफल (18 April 2022 - 24 April 2022): आने वाला सप्ताह इन जातकों के लिए लाएगा शुभ समाचार, जानिए अपनी राशि का हाल...
Saptahik Rashifal साप्ताहिक राशिफल (18 April 2022 - 24 April 2022): ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की चाल का एक विशेष महत्व होता है. इन्हीं ग्रह नक्षत्रों की चाल का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. जिससे कुछ राशि वालों को शुभ फल मिलते हैं, तो कुछ को अशुभ दौर से गुजरना पड़ता है. तो ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं 'साप्ताहिक राशिफल'(Saptahik Rashifal).
ताकि आप ग्रहों की चाल के अनुसार अपनी राशि पर पड़ रहे शुभ और अशुभ प्रभाव को जान सकें. यही नहीं अगर आपकी राशि का समय अशुभ चल रहा है, तो उसके लिए कुछ उपाय भी हम आपको बताएंगे. तो चलिए जानते हैं आने वाला सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा?
मेष राशि (Mesh Rashi): मेष राशि वालों के लिए आने वाले सप्ताह में छोटी छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. प्रेम बढ़ेगा. सेहत में सामान्य रूप से परेशानी देखी जा सकती है. शारीरिक थकान महसूस होगी. आपको मेहनत से सफलता मिलेगी. भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. भावुकता से बचें. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र में शुभ समाचार मिल सकते हैं.
वृष राशि (vrish rashi): वृषभ राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह करियर में सफलता लेकर आएगा. कारोबार बढ़ता नजर आएगा. अच्छे लोगों की संगति से लाभ होगा. आपके नए विचारों से आज आपको सम्मान मिलेगा. सप्ताह के मध्य में यात्रा का योग बन रहा है. विवेकहीन निर्णय लेने से बचें. रिश्तेदारों से दूरी बनाए रखें. सम्मान में वृद्धि होगी. धैर्य बनाए रखें. तथा वाणी पर संयम बनाए रखें.
मिथुन राशि (mithun rashi): इस सप्ताह मिथुन राशि वालों के जीवन में इस सप्ताह किए जाने वाले निवेश में लाभ मिलेगा. पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा. अधीनस्थ कर्मचारियों के सहयोग से आप अपने कार्य में बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे. सप्ताह के मध्य में दृढ़ निश्चय से समस्त कार्य सफल होंगे. इस सप्ताह पुराने वाहन पर नए वाहन जैसा आनंद मिलेगा. इस सप्ताह का व्यापार में किसी कारणवश परेशानी आ सकती है. सेहत को लेकर लापरवाही न बरतें.
कर्क राशि (kark rashi): सप्ताह के प्रारंभ में कर्क राशि वाले जातकों के प्रभुत्व में वृद्धि होगी. आध्यात्मिक कार्यों का सफल फल प्राप्त होगा. कोई पुरानी अभिलाषा इस सप्ताह पूर्ण होगी. शारीरिक कष्टों से गुजरना पड़ सकता है. करोबार में परिवारजनों से दिक्कत हो सकती है. क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें. किसी करीबी व्यक्ति के लाभ से आपको खुशी मिलेगी. वाणी में विनम्रता बनाए रखें.
सिंह राशि (singh rashi): सिंह राशि वाले जातकों के मानसिक शक्ति में इजाफा होगा. स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा. आपको सकारात्मक परिणाम अवश्य मिलेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी. किसी प्रकार की आलोचना से मानसिक कष्ट हो सकता है. गलतफहमी से बचना होगा आवश्यक है.इस हफ्ता आपको विवाद से दूर रहना होगा. नए उद्यम से दूर रहें. सेहत का ख्याल रखें.
कन्या राशि (kanya rashi): इस हफ्ते कन्या राशि वालों को किसी व्यक्ति का आचरण परेशान कर सकता है. कपट का सामना प्रेम व सौहार्द से करें. उन्नति आपके कर्मों पर निर्भर करेगी. मित्र की ओर से शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. लेन देन में सतर्कता बनाए रखना आवश्यक है. वाद विवाद को आज दूर रहना बेहतर होगा. उच्च वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. भौतिक आंनद में वृद्धि होगी. करियर को प्राथमिकता देना उचित रहेगा.
तुला राशि (Tula rashi): सप्ताह के प्रारंभ में अपने विचारों से प्रशंसा मिलेगी. सामाजिक जागरूकता में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. कंधे में पीड़ा के योग बन रहे हैं. आर्थिक जोखिम से बचना उचित रहेगा. व्यस्तता बढ़ेगी. जीवनसाथी के साथ से सहयोग मिलेगा. सप्ताह अनावश्यक बहस करने से बचें. बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी.
वृश्चिक राशि (vrishchik rashi): इस सप्ताह आपके रिश्ते काफी मजबूत होंगे. कारोबारी यात्राओं के योग बनेंगे. अच्छी वस्तुओं का आनंद मिलेगा. सत्ता की नजदीकी से फायदा होगा. योग और अध्यात्म के प्रति रुझान बढ़ेगा. छल कपट से तनाव प्राप्त होगा. परिवारिक सुख में वृद्धि होगी. ससुराल पक्ष से आज आपकी निकटता बढ़ेगी.
धनु राशि (dhanu rashi):धनु राशि वाले जातकों के जीवन में आर्थिक सुख प्राप्त होगा. मानसिक तकलीफ आपको कष्ट देंगी. विद्या प्राप्ति से धन लाभ हो सकता है. कर्मचारियों की अनुपस्थिति से तनाव मिलेगा. शारीरिक कष्ट से परेशान हो सकते हैं. गलत मार्ग का अनुसरण करने से बचें.
मकर राशि (Makar rashi): इस सप्ताह आपको अपनी बहन का विशेष ध्यान रखना होगा. बहन को शारीरिक या मानसिक कष्ट हो सकता है. नए उद्यमों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा. इस सप्ताह खर्चे अधिक रहेंगे लेकिन आमदनी में वृद्धि होगी. मामूली रोग आपको बेहाल कर सकता है. सेहत का ख्याल रखें.
कुंभ राशि (Kumbh rashi): कुंभ राशि वालों के करियर में परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी. परिवारिक वातावरण उत्तम बना रहेगा. खर्चों में कटौती करना अनिवार्य है. सहयोगियों से आनंद प्राप्त होगा. संतान के भविष्य की चिंता मन में बनी रहेगी. परिवारिक सुख समृद्धि में वृद्धि होगी. शरीर में आकस्मिक रोग लग सकते हैं. जीवनसाथी से विवाद हो सकता है.
मीन राशि (Meen Rashi): सप्ताह के प्रारंभ में मन में आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी. आंतरिक सुख प्राप्त हो सकता है. इस सप्ताह लाभ तथा तनाव दोनों प्राप्त होगा. सप्ताह में भौतिक सुख में वृद्धि होगी. शिक्षा के प्रति संवेदनशीलता बनी रहेगी. एकाग्रता में वृद्धि होगी. माता पिता का सहयोग मिलेगा.