Savan Vrat: अगर आप भी है भोलेनाथ के भक्त, तो सावन के दिनों में भूलकर भी ना करें इन चीज़ों का सेवन...
सावन का महीना भगवान शिव के भक्तों के लिए अत्यंत पावन होता है. इस महीने में शिव भक्त अपने आराध्य प्रभु भगवान शिव को मनाने के लिए पूजा पाठ और व्रत करते है. इस वर्ष सावन का महीना आने में कुछ ही समय शेष रह गया है.
सावन का महीना भगवान शिव को प्रिय है. माना जाता है कि इस महीने में भगवान शिव की आराधना करने वाले भक्तों को भगवान शिव का खास आशीर्वाद मिलता है. शास्त्रों में सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना के लिए होता है. सोमवार के दिन व्रत रखने से भोले शंकर अपने भक्तों पर विशेष कृपा करते हैं.
आज के इस लेख में हम आपको सावन में नहीं खाने वाले पदार्थों के बारे में बताएंगे
अधिकांश व्यक्ति यही समझते है कि सावन के इस पावन महीने में मांसाहारी खाद्य पदार्थों का ही बहिष्कार करना होता है. मगर ऐसा नही है इसके अलावा कई ऐसे शाकाहारी पदार्थ भी है जिनका सेवन करना सावन में गलत माना जाता है.
धार्मिक मान्यताओं के चलते ऐसा माना जाता है कि कुछ शाकाहारी खाद्य पदार्थ ऐसे भी हैं जिनका परहेज इस महीने में अत्यंत आवश्यक है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन सब चीजों को इस महीने में खाने से अनिष्ट होने की संभावना रहती है. इसके पीछे कई वैज्ञानिक तर्क भी दिए जाते हैं.
अब जानते है वह कौन से पदार्थ है जिनका सेवन सावन में करना वर्जित है
बैंगन
प्राचीन काल की कथाओं के अनुसार बैंगन को अशुद्ध माना गया है. यही कारण है कि इसे सावन में नही खाना चाहिए. दरअसल बैंगन में अधिकांश कीड़े निकलते है और सावन के महीने में कीड़ों की मात्रा बढ़ जाती है, इस वजह से बैंगन का सेवन नही करना चाहिए.
हरी पत्तेदार सब्जियां
इन सब्जियों का सेवन इसलिए नही करना चाहिए क्योंकि इन दिनों बारिश के कारण सब्जियों में छोटे-छोटे कीड़े लग जाते हैं.
दूध
दूध का सेवन सावन महीने में अच्छा नहीं माना जाता है. बरसात के दिनों में, विशेषकर श्रावण के महीने में, दूध और दही या दूध से बनी चीजों के सेवन से शरीर में वात की समस्या बढ़ जाती है. इसलिए इस महीने इन चीजों को त्यागकर इसे भगवान को समर्पित कर देना चाहिए. यही कारण है कि सावन के महीने में शिव जी की आराधना दूध अभिषेक द्वारा की जाती है.
कढ़ी
सावन में कढ़ी खाने की भी मनाही होती है. इसका कारण यह है कि कढ़ी में दूध से बनी छाछ का प्रयोग तो होता ही है, साथ ही इसमें प्याज का इस्तेमाल भी होता है.
यह भी पढ़ें: Lord Shiva: जानिए अपनी राशि के अनुसार भगवान शिव की पूजा कैसे करें? ताकि बनी रहे भोलेनाथ की कृपा