Savan 2021 : जानिए किन राशियों पर बरसेगी भोलेनाथ की विशेष अनुकंपा, इस बार सावन में पूरी होगी मनोकामनाएं
सावन भगवान् शंकर को अति प्रिय है, भोलेनाथ अपने भक्तों की थोड़ी सी भक्ति से ही प्रसन्न हो जाते हैं, लेकिन ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुछ राशि वालों से भगवान शंकर बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। इन राशि वालों पर भोलेनाथ विशेष रूप से मेहरबान रहते हैं। 25 जुलाई से सावन के पावन माह की शुरुआत हो गई है। सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है। इस माह में भगवान शंकर की विशेष पूजा- अर्चना की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल 25 जुलाई से 22 अगस्त तक सावन का महीना रहेगा।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों पर भगवान शंकर मेहरबान रहते हैं। मेष राशि वालों से शिव जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार मेष राशि के लोगों को शिव की अराधना करनी चाहिए। मेष राशि के जातकों को नियमित शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए। शिवलिंग पर जल अर्पित करने से शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों पर भगवान शिव की विशेष कृपा रहती है। मकर राशि के जातकों को रोजाना भगवान शिव की पूजा- अर्चना करनी चाहिए। मकर राशि के जातक 'ऊॅं नम: शिवाय' का जप करें। भगवान शंकर की कृपा से मकर राशि वालों को हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों पर भी भगवान शिव मेहरबान रहते हैं। कुंभ राशि के जातकों को शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए। कुंभ राशि के जातकों को क्षमता के अनुसार दान भी करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दान करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है। भगवान शंकर की कृपा से कुंभ राशि वालों को जीवन में सभी सुख- सुविधाएं प्राप्त हो जाती है।
यह भी पढ़ें: सावन सोमवार 2021: भगवान शिव की आज इस तरह करे पूजा अर्चना, समझें महत्व व पूजा सामग्री