Sawan 2022: इन दिनों व्रत के दौरान भूल से भी नजरअंदाज ना करें ये बातें, वरना उठानी पड़ेगी मुसीबत…
Sawan 2022: 14 जुलाई 2022 से सावन का महीना शुरू होने वाला है. सावन के महीने में विशेष रूप से शिवजी की आराधना की जाती है. शिव जी हिंदू धर्म में विशेष देवता के तौर पर पूजे जाते हैं, जो कि त्रिदेवों में से एक है. मान्यता है कि सावन के दिनों में जो भी व्यक्ति शिवजी की विधि विधान से पूजा अर्चना करता है, शिवजी का उस पर विशेष आशीर्वाद बना रहता है.
ये भी पढ़े:- सावन के पहले सोमवार पर शिव जी को चढ़ाएं ये खास फूल, हर दुःख-दर्द से मिलेगी राहत…
सावन के दिनों में शिव जी का आशीर्वाद पाने के लिए विधि विधान से व्रत का पालन भी करते हैं. लेकिन कई बार देखा गया है कि व्यक्ति को अपने व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता. आज हमारे इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सावन के दिनों में व्रत रखते समय इन बातों को नजरअंदाज ना करें. तो चलिए जानते हैं…
सावन के दिनों में व्रत रखने के दौरान इन बातों का रखें ख्याल
अगर सावन के दिनों में आप भी शिवजी के व्रत रख रहे हैं. तो इन दिनों सत्संग में जरूर शामिल हो.
सावन के दिनों में कभी भी केवल पहले और आखिरी सोमवार को व्रत ना रखें. बल्कि सावन के हर सोमवार को व्रत रखने पर ही आपको पूर्व फल की प्राप्ति होती है.
सावन के महीने में व्रती को अधिक मसालेदार और नमक का भोजन, मिठाईयां, मांस मदिरा, तामसी भोजन, बैंगन, पत्तेदार सब्जियां, दूध, दही, तेल, सुपारी आदि का सेवन करने से बचना चाहिए.
सावन के दिनों में व्रत का पालन करने वाले व्यक्ति को किसी जगह की यात्रा, तामसी भोजन, शरीरिक संबंध, बाल और नाखून काटने से बचना चाहिए.
इन दिनों व्रत रखने के दौरान यज्ञोपवीत संस्कार भी कराना जरूरी है.
सावन के दिनों में कावड़ियों की सेवा करने से भी आपको पुण्य की प्राप्ति होती है.
सावन के दिनों में भारत में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों पर जलाभिषेक करने पर आपको अश्वमेध यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है.
इन दिनों व्रती को व्रत का पालन करते समय खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
सावन के दिनों में हर सोमवार को व्रत रखने पर व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण होती है.
सावन के दिनों में शिवजी की पूजा के साथ माता पार्वती और नाग की भी पूजा करना आवश्यक है.