Sawan 2022: भूल से भी शिव जी को ना चढ़ाएं ये 8 चीजें, वरना लगेगा भयंकर पाप…
Sawan 2022: आज से सावन का महीना शुरु हो गया है. इस महीने में मुख्य रूप से भगवान शिव के भक्त विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं. साथ ही भगवान शिव की कृपा पाने के लिए पूरे महीने तन मन धन से भगवान शिव की सेवा करते हैं.
ये भी पढ़े:- भूल से भी शिव जी को ना चढ़ाएं ये 8 चीजें, वरना लगेगा भयंकर पाप…
सावन का महीना आज से शुरू होकर अगले महीने के अंत तक चलेगा. यदि आप भी भगवान शिव के अनन्य भक्त हैं. और सावन के दिनों में विधि विधान से शिवजी की आराधना कर रहे हैं, आपको भगवान शिव की पूजा में 8 चीजों को चढ़ाने से बचना चाहिए. तो चलिए जानते हैं…
कौन सी है वे 8 चीजें, जिनको चढ़ाने से शिवजी हो जाते हैं क्रोधित…
भगवान शिव की पूजा में कभी भी तुलसी का पत्ता नहीं चढ़ाना चाहिए, इससे आपके जीवन में दरिद्रता आती है.
सावन के दिनों में शिव जी पर नारियल नहीं चढ़ाना चाहिए, इससे भगवान शिव के साथ माता लक्ष्मी भी आपसे क्रोधित हो जाती हैं.
शिवजी पर कभी भी भूल से सिंदुरिया कुमकुम नहीं चढ़ाना चाहिए. क्योंकि शिव जी को सन्यासी और तपस्वी की उपाधि दी गई है.
भगवान शिव की पूजा में कभी भी हल्दी का प्रयोग नहीं करना चाहिए. हल्दी क्योंकि श्रृंगार से जुड़ी वस्तु मानी जाती है.
कभी भी शिवजी की पूजा करते समय शंख का उपयोग नहीं करना चाहिए, यानी शिवजी का कभी भी शंख से जल अभिषेक नहीं करना चाहिए. इससे शिवजी क्रोधित हो जाते हैं.
शिवजी की पूजा में कभी भी केवड़े, कमल, कनेर, केतकी और लाल रंग के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए. शिवजी को केवल सफेद रंग के फूल चढ़ाने चाहिए.
कभी भी शिवलिंग पर जल चढ़ाने के पश्चात् सादे पानी का प्रयोग नहीं करना चाहिए, सदैव पानी में फूल आदि डाल लेना चाहिए.
शिवजी की पूजा में कभी भी टूटा हुआ चावल या टूटे हुए तिल नहीं चढ़ाना चाहिए. इससे भगवान शिव आपसे रुष्ट हो जाते हैं.