Sawan 2022: सावन के पहले सोमवार से लेकर आखिरी सोमवार तक पहनें इस रंग के वस्त्र, शिव जी होंगे प्रसन्न…
Sawan 2022: जैसा कि विदित है कि सावन का महीना शुरू हो चुका है. सावन के महीने में विशेष रूप से शिव जी की आराधना की जाती है. इतना ही नहीं, शिव जी के भक्त शिव जी को प्रसन्न करने के लिए सावन के दिनों में उनकी श्रृद्धा से भक्ति करते हैं. ऐसे में यदि सावन के दिनों में आप भी भगवान शंकर की सच्चे मन और भक्ति के साथ आराधना करते हैं. तो आपको भी भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद मिलता है.
ये भी पढ़े:- सावन के पहले सोमवार पर शिव जी को चढ़ाएं ये खास फूल, हर दुःख-दर्द से मिलेगी राहत…
हमारे आज के इस लेख में हम आपको सावन के दिनों में आपको किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए. जिससे भगवान शिव सावन के दिनों में आपसे प्रसन्न होकर आपको मनचाहा वरदान दें. साथ ही किस तरह के वस्त्रों को सावन के दिनों में पहनने से आपको बचना चाहिए. हमारे आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं….
सावन के दिनों में किस रंग के पहनने चाहिए कपड़े…
शिव जी को हरा रंग को अधिक प्रिय है. ऐसे में सावन के दिनों में शिव जी की आराधना करने से पहले हरे रंग के वस्त्र जरूर पहनें. इसके अलावा, आप सावन के दिनों में नारंगी, लाल, पीले औऱ सफेद रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं.
इससे शिव जी आपसे प्रसन्न होकर आपको मनचाहा वरदान देते हैं. आप एक पुरुष के तौर पर सावन में धोती पहनकर शिव जी की पूजा करेंगे, तो आपको अवश्य ही फल मिलेगा. जबकि स्त्री के तौर पर भी आपको शालीन कपड़े पहनकर शिव जी की पूजा करनी चाहिए.
सावन के दिनों में भूल से भी ना पहनें इस रंग के कपड़े…
इन दिनों भगवान शिव की भक्ति करते समय भूल से भी काले रंग के कपड़े नहीं पहनें, वरना आपको पूजा का पूर्ण फल नहीं प्राप्त होता है.