Sawan 2022: इन दिनों अगर सपने में दिख जाएं ये चीजें, तो समझिए भोलेनाथ हैं आप पर मेहरबान…
Sawan 2022: सावन के दिन शिवजी की आराधना के लिए काफी विशेष माने गए हैं. सावन के दिनों में शिव भक्त शिव जी को खुश करने के लिए हर तरह के उपायों को अपनाते हैं. साथ ही शिव जी से मनचाहा आशीर्वाद पाने के लिए हर तरह से उनकी भक्ति करते हैं. सावन के दिन आराधना के लिए निर्धारित किए गए हैं.
ये भी पढ़े:- सावन के महीने में काशी जाने से होते हैं कई फायदे
इन दिनों भगवान शंकर की पूजा करने के लिए लोग उन्हें बेलपत्र, धतूरा, भांग, अक्षत और दूध आदि अर्पित करते हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं यदि आपको सावन के दिनों में इन चीजों के दर्शन हो जाए. तो मान लीजिए कि भगवान शिव आप पर मेहरबान है. तो चलिए जानते हैं..
सावन के दिनों में सपने में दिख जाए यह चीजें, तो समझिए हो गया उद्धार..
अगर आपको सावन के दिनों में त्रिशूल के दर्शन सपने में करते हैं, तो ऐसा समझे कि शिव जी की कृपा से आपके समस्त विकार दूर होने वाले हैं.
सावन के दिनों में यदि आपको डमरू दिख जाए, तो इसे घर में मांगलिक कार्य होने का अंदेशा माना जाता है.
सपने में नंदी बाबा के दर्शन करने से आपको अपने कार्य में मनचाही सफलता प्राप्त होती है.
यदि आप भगवान शिव के साक्षात दर्शन हो जाए, तो इसे आपके भाग्य में का सूचक माना गया है.
सपने में आपको सावन के दिनों में नाग दिख जाए, तो इसे आपकी धन में वृद्धि का कारक माना गया है.
इस तरह से सावन के दिनों में जब भगवान शिव माता पार्वती के साथ धरती पर अवतरित होते हैं. तो इन दिनों को जी की आराधना के लिए काफी मुख्य माना जाता है. और जो भी शिव भक्त शिवजी की विशेष अर्चना करते हैं, उन पर शिव भगवान अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं.