Sawan 2022: शिव जी को चढ़ाएं ये 5 अनाज, सावन के पहले दिन से ही बरसने लगेगी कृपा…
Sawan 2022: शिव भक्तों के लिए सावन का महीना काफी विशेष माना गया है. सावन के दिनों में शिव जी के भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए हर एक उपाय करते हैं. इतना ही नहीं, शिव जी का विशेष आशीर्वाद पाने के लिए सावन के दिनों में कांवड़ यात्रा भी निकाली जाती है. इस बार सावन की शुरुआत 14 जुलाई से होने वाली है.
ऐसे में सोमवार के दिन शिव जी के भक्तों का तांता मंदिर में लगने ही वाला है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि शिव जी को ये 5 अनाज चढ़ाने मात्र से आप शिव जी का आशीर्वाद पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…
ये भी पढ़े:- इन दिनों अगर सपने में दिख जाएं ये चीजें, तो समझिए भोलेनाथ हैं आप पर मेहरबान…
शिवजी पर जरूर अर्पित करें 5 प्रकार का अनाज, होगी कृपा
शिवजी के प्रतीक शिवलिंग पर जौ चढ़ाने से व्यक्ति को जीवन में सुख की प्राप्ति होती है.
जिन लोगों को संतान का सुख नहीं मिला है, वह सावन के पहले सोमवार को शिवलिंग पर गेहूं अवश्य चढ़ाएं.
अगर आपके किए हुए कार्यों में प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है. सावन के पहले सोमवार को मुट्ठी भर मूंग की दाल शिवजी को अर्पित करें. इससे भगवान शिव आपकी हर कामना को पूर्ण करते हैं.
सावन के पहले सोमवार को यह सावन के सभी दिनों में आप शिवजी को अरहर की दाल चढ़ाएं. इससे आपके कष्टों का निवारण होगा. साथ ही जीवन में सुख शांति बनी रहेगी.
शिव जी को काले तिल चढ़ाने पर आपके जीवन के सभी कष्ट मानसिक हो या शारीरिक, दूर हो जाते हैं.
अगर आपका धन कहीं पर अटका हुआ है, या आपको व्यापार में मनचाहा लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है. तो शिव जी को अक्षत यानी कि चावल चढ़ाएं. इससे ना केवल भगवान शिव बल्कि माता लक्ष्मी जी आप पर मेहरबान रहती हैं.