Sawan 2022: इन दिनों शिवलिंग पर दूध चढ़ाते समय आप भी ध्यान रखें ये बातें, वरना नहीं मिलेगा पूजा का दुगुना फल…
Sawan 2022: सावन का महीना आते ही शिव जी के भक्त शिवजी को प्रसन्न करने के लिए अनेकों उपाय करते हैं. सावन के दिनों में अपने भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें मनचाहा आशीर्वाद भी देते हैं. ऐसे में आने वाली 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने वाला है. इन दिनों शिव जी भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं.
ये भी पढ़े:- भूल से भी शिवजी पर ना चढ़ाएं ये चीज, वरना तबाह हो जाएगी जिंदगी!
साथ ही उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें सफलता प्रदान करते हैं. ऐसे में सावन के दिनों में यदि आप भी शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हैं. तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको शिवलिंग पर दूध चढ़ाते समय क्यों सावधानियों और विशेष उपायों को करना चाहिए. इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…
धार्मिक के अनुसार जो भी व्यक्ति शिवलिंग पर दूध चढ़ाता है. उसकी सारी कामनाओं को फोन कर देते हैं. साथ ही उसके जीवन में सुख शांति और समृद्धि प्रदान करते हैं. यही कारण है कि शिव भक्त शिवलिंग पर जल के अलावा दूध का भी अर्पण करते हैं.
शिवलिंग पर दूध चढ़ाते समय जरूर करें ये उपाय…
शिवलिंग पर दूध चढ़ाते समय उसमें कच्चे चावल अवश्य मिलाएं. ऐसा करने से आप पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं. साथ ही भगवान शिव और चंद्रमा दोनों ही शिवलिंग पर के साथ कच्चे चावल अर्पित करने पर प्रसन्न होते हैं.
सावन के दिनों में शिवलिंग पर दूध चढ़ाते समय उसमें काले धन मिला लें. ऐसा करने पर आपके जीवन में भगवान शिव की कृपा दृष्टि बनी रहती है. साथ ही आपको अपनी सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है. इतना ही नहीं शिवलिंग पर दूध चढ़ाते समय उस में काले तिल मिला लेने पर आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है.
इन दिनों शिवलिंग पर दूध चढ़ाते समय चीनी डाल लेने से आपको अपने पापों से सदा के लिए छुटकारा मिल जाता है. साथ ही भगवान शिव जी आपकी हर इच्छा को पूर्ण करते हैं.