Sawan 2023: शिवजी को बेहद प्रिय है डमरु, सावन में घर पर लाने से होते हैं अनेक फायदे

 
Sawan 2023: शिवजी को बेहद प्रिय है डमरु, सावन में घर पर लाने से होते हैं अनेक फायदे

Sawan 2023: सावन के दिनों में देवों के देव महादेव की उपासना की जाती है. इस साल अधिमास के चलते सावन का महीना पूरे दो माह तक मनाया जाएगा. सावन के महीने में भगवान शिव के भक्त अनेक तरह के उपाय करके महादेव की कृपा पाने का प्रयास करते हैं. जैसा कि आपको विदित है कि भगवान शिव को डमरु बेहद प्रिय है.

ऐसे में यदि सावन के दिनों में आप घर में डमरु लेकर आते हैं, तो आपको इसके अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होते हैं. हमारे आज के इस लेख में हम आपको सावन (Sawan 2023) के दिनों में डमरु को घर में रखने के फायदे के बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं…

सावन (Sawan 2023) के दिनों में डमरु को घर पर लाने के फायदे

1. यदि आप भगवान शिव को प्रिय डमरु को सावन के दिनों में घर लाते हैं, तो इससे आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा हमेशा के लिए दूर हो जाती है.

WhatsApp Group Join Now

2. घर पर डमरु लाकर रखने से आपके घर में बीमारियां दस्तक नहीं देती. इसके अलावा आपके परिवार को स्वास्थ्य का लाभ मिलता है.

3. डमरू को बजाने से आपके घर में मौजूद बुरी शक्तियां दूर होती है और घर के वातावरण में सकारात्मकता आती है.

4. सावन (Sawan 2023) के दिनों में यदि आप डमरु को घर लाते हैं, तो इसे बजाने से आपको मानसिक तनाव से राहत मिलती है और डर भी दूर होता है.

5. ऐसी मान्यता है कि सावन के दिनों में यदि आप भगवान शिव की स्तुति करते समय डमरु बजाते हैं, तो आपके जीवन में कुछ भी अमंगल नहीं होने पाता.

डमरु से जुड़े आवश्यक नियम (Sawan 2023)

1. यदि आप सावन (Sawan 2023) के दिनों में घर पर डमरु लेकर आते हैं, तो ध्यान रहें कि छोटा डमरु ही लेकर आएं.

2. डमरु को घर की पूर्व दिशा में रखें, आप चाहे तो इसे किसी मिट्टी के बर्तन में भी रख सकते हैं. आप चाहे तो डमरु को बेलपत्र के पौधे के पास भी रख सकते हैं.

3. घर में डमरु को भगवान शिव की प्रतिमा या शिवलिंग के पास रखने से भी आपको लाभ होता है. इस दौरान आपको डमरु और त्रिशूल को एक साथ भगवान शिव के समीप रख लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- सपने में यदि दिखाई दें शंकर भगवान, तो देते हैं ये इशारा

Tags

Share this story