Sawan 2023: इस बार सावन के महीने में बन रहे हैं बेहद शुभ योग, जानें क्या-क्या है खास?

Sawan 2023: हिंदू धर्म में भगवान शिव जिन्हें प्रमुख देव माना जाता है. उनकी भक्ति के लिए सावन का महीना सुनिश्चित किया गया है. सावन के महीने में विशेष तौर पर महादेव की उपासना की जाती है. सावन के सोमवार बेहद अहम माने गए हैं. इस बार अधिमास की वजह से सावन का महीना 2 माह तक मनाया जाएगा, ऐसे में इस बार सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बेहद खास माना जा रहा है. वैसे तो सावन (Sawan 2023) के महीने में 4 सोमवार पड़ते हैं, इस बार सावन के महीने में 8 सोमवार पड़ेंगे.
जिस वजह से इस बार सावन (Sawan 2023) को लेकर शिव भक्त बेहद उत्साहित हैं. इस बार सावन का महीना केवल भगवान शिव की आराधना की वजह से नहीं बल्कि कुछ एक कारणों की वजह से और अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जिन कारणों के बारे में आगे हम बात करेंगे.
सावन 2023 इस बार क्यों है इतना खास?
सावन (Sawan 2023) के महीने में इस बार करीब 19 सालों बाद 9 मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे, जोकि बेहद शुभ संयोग माना जा रहा है.
इस बार सावन महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा, यह भी 19 सालों बाद ऐसा शुभ संयोग देखने को मिल रहा है.
अधिमास की वजह से इस बार सावन (Sawan 2023) 2 महीने का रहेगा जिस वजह से 2 महीने तक सारे पर्व और त्योहार सावन महीने में मनाए जाएंगे.
सावन 2023 का कैलेंडर
4 जुलाई सावन आरंभ
6 जुलाई संकष्टी चतुर्थी
13 जुलाई कामिका एकादशी
14 जुलाई प्रदोष व्रत
15 जुलाई मासिक शिवरात्रि
16 जुलाई कर्क संक्रांति
17 जुलाई श्रावण अमावस्या
29 जुलाई पद्मिनी एकादशी
30 जुलाई प्रदोष व्रत
1 अगस्त पूर्णिमा व्रत
4 अगस्त संकष्टी चतुर्थी
12 अगस्त परम एकादशी
13 अगस्त प्रदोष व्रत
14 अगस्त मासिक शिवरात्रि
16 अगस्त अमावस्या
17 अगस्त सिंह संक्रांति
19 अगस्त हरियाली तीज
21 अगस्त नाग पंचमी
27 अगस्त श्रावण पुत्रदा एकादशी
28 अगस्त प्रदोष व्रत
29 अगस्त ओणम/थिरुवोणम
30 अगस्त रक्षा बंधन
31 अगस्त श्रावण पूर्णिमा
ये भी पढ़ें:- सावन में शिव के साथ करें विष्णु की उपासना, पूरी होंगी सारी कामना