Sawan 2023: सावन के दिनों में यहां निवास करते हैं भोलेनाथ, करते हैं सृष्टि की रक्षा
Sawan 2023: आषाढ़ महीने की समाप्ति के बाद सावन का महीना शुरू होने वाला है. सावन का महीना विशेष तौर पर देवों के देव महादेव की उपासना का महीना माना जाता है. सावन के दिनों में भगवान शिव के भक्त उनकी कृपा पाने के लिए अनेक उपाय आदि करते हैं. ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव सावन के महीने में अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए धरती पर आते हैं.
ऐसे में सावन (Sawan 2023) के महीने में भोलेनाथ धरती पर आखिर कहां विराजते हैं? यह प्रश्न आपके भी मन में आता होगा. आज के इस लेख में हम आपको इसी प्रश्न का उत्तर देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…
सावन (Sawan 2023) के दिनों में कहां मिलेंगे महादेव?
सावन का महीना भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद खास है. सावन (Sawan 2023) के महीने में इस बार 4 नहीं 8 सोमवार मनाए जाएंगे. ऐसे में भोलेनाथ के भक्तों के लिए इस बार का सावन बेहद फलदायी रहने वाला है. सावन का महीना आते ही भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं, ऐसे में धरती के संचालन का कार्य भगवान शिव संभालते हैं.
भगवान शिव सावन के दिनों में धरती पर विराजते हैं.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन (Sawan 2023) के महीने में भगवान शिव हरिद्वार के कनखल में विराजते हैं. ऐसा माना जाता है कि कनखल में भगवान शिव की ससुराल है और दुनिया का सबसे पहला शिव मंदिर भी कनखल में ही मौजूद है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माता पार्वती के पिता दक्ष प्रजापति को देवों के देव महादेव ने वचन दिया था कि वह सावन (Sawan 2023) के महीने में यहीं पर निवास करेंगे. जिस वजह से ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव माता पार्वती के साथ हरिद्वार के कनखल में मौजूद रहते हैं, जिससे कनखल स्थित शिव जी के मंदिर में सावन के दिनों में अच्छी खासी भीड़ बनी रहती है.
ये भी पढ़ें:- क्यों अमरनाथ में नहीं है भगवान शिव के साथ नंदी, ये है वजह