Sawan 2023: इस अनोखे शिवलिंग पर सिंदूर चढ़ाने से शिवजी होते हैं प्रसन्न, जानें कहां है स्थित?

 
Sawan 2023: इस अनोखे शिवलिंग पर सिंदूर चढ़ाने से शिवजी होते हैं प्रसन्न, जानें कहां है स्थित?

Sawan 2023: देवों के देव महादेव को सावन के दिनों में विशेष तौर पर पूजा जाता है. सावन के दिनों में भगवान शिव के भक्त शिव जी को खुश करने के लिए अनेक उपाय करते हैं. विशेष तौर पर सावन के दिनों में भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग पर अनेक चीजों से जलाभिषेक किया जाता है.

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको एक अनोखे शिवलिंग के बारे में बताने वाले हैं. शिवलिंग के ऊपर ना केवल जलाभिषेक किया जाता है बल्कि उस पर सिंदूर भी अर्पित किया जाता है.

भगवान शिव के इस अनोखे शिवलिंग की क्या है मान्यता? और क्यों उस पर चढ़ाया जाता है सिंदूर. हमारे आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

कहां मौजूद है भगवान शिव का सिंदूरी शिवलिंग (Sawan 2023)?

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से करीब 36 किलोमीटर की दूरी पर सतपुड़ा की पहाड़ियों में एक गुफा मौजूद है. इस गुफा के भीतर एक ऐसा शिवलिंग मौजूद है, जिस पर बेलपत्र के अलावा सिंदूर भी चढ़ाया जाता है. जिस कारण इस जगह को तिलक सिंदूर के नाम से भी जाना जाता है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सतपुड़ा की गुफाओं में मौजूद यह वही स्थान है जहां गणेश जी ने सिंदूरी नामक राक्षस का वध किया था. जिसके बाद भगवान शिव (Sawan 2023) जी के इस शिवलिंग पर गणेश जी ने सिंदूर अर्पित किया था. तब से यहां शिवलिंग पर सिंदूर चढ़ाया जाता है.

ऐसा माना जाता है जो भी व्यक्ति यहां अपनी कोई मनोकामना पूर्ति के लिए पधारता है और शिव जी को सिंदूर अर्पित करता है, तब उसकी सारी मनोकामना को महादेव पूर्ण कर देते हैं.

इस शिवलिंग को लेकर एक अन्य चमत्कार यह भी है कि इस शिवलिंग (Sawan 2023) का जल पश्चिम दिशा की ओर बहता है, जबकि अन्य सभी शिवलिंगों का जल उत्तर दिशा में बहता है. सावन के दिनों में स्थान पर काफी भीड़ देखने को मिलती है. लोग काफी दूर-दूर से इस शिवलिंग पर सिंदूर चढ़ाने और मनोकामना पूर्ति हेतु पधारते हैं.

ये भी पढ़ें:- शिवलिंग पर जल चढ़ाने पर मिलते हैं अनेक फायदे, शिव जी देते हैं ये फल

Tags

Share this story