Sawan 2023: शिवलिंग पर दूध और मिश्री चढ़ाने से महादेव होते हैं खुश, जानें कैसे?
Sawan 2023: सावन का महीना शिव भक्तों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. इस महीने में भगवान शिव के भक्त महादेव का आशीर्वाद पाने के लिए अनेक उपाय आदि करते हैं. महादेव जिन्हें सृष्टि का संहारकर्ता कहा जाता है, ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति सावन के दिनों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना पूर्ण श्रद्धा और भाव के साथ करता है. वह व्यक्ति अपने जीवन में सफलता और समृद्धि अवश्य प्राप्त करता है.
यही कारण है कि सावन के दिनों में भगवान शिव के भक्त रोजाना भगवान शिव के मंदिर जाकर उन्हें अनेक तरह की चीजें अर्पित करते हैं. हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे, कि यदि आप सावन (Sawan 2023) के दिनों में भगवान शिव को दूध और मिश्री का भोग लगाते हैं, या शिवलिंग पर दूध और मिश्री अर्पित करते हैं, तो इससे कैसे महादेव आपसे प्रसन्न होते हैं? तो चलिए जानते हैं…
शिवलिंग पर दूध और मिश्री चढ़ाने से लाभ (Sawan 2023)
1. यदि आप सावन (Sawan 2023) के दिनों में शिवलिंग पर दूध और मिश्री एक साथ चढ़ाते हैं, तो आपके घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.
2. शिवलिंग पर दूध मिश्री एक साथ चढ़ाने पर आपकी कुंडली में मौजूद ग्रह चंद्रमा मजबूत होता है, और आपको अपने पुराने पापों से छुटकारा मिलता है.
3. जो लोग सावन (Sawan 2023) के प्रत्येक सोमवार पर शिवलिंग पर दूध और मिश्री से अभिषेक करते हैं, उन्हें महादेव सद्बुद्धि देते हैं.
4. सावन के दिनों में शिव जी को उपरोक्त दोनों चीजें चढ़ाने पर महादेव आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
5. दूध और मिश्री यदि कोई विद्यार्थी शिवलिंग पर जाकर महादेव को अर्पित करता है, तो इससे उसे शिव जी की कृपा से तेज बुद्धि का आशीर्वाद मिलता है.
इस प्रकार महादेव की कृपा पाने के लिए और अपने जीवन को संकट मुक्त बनाने के लिए आपको सावन (Sawan 2023) के दिनों में शिवलिंग पर दूध और मिश्री अर्पित जरूर करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- इस पावन शिवलिंग पर जल चढ़ाने आते हैं राजा विभीषण, जानें कहां है स्थित?