Sawan don't do: शिवजी हो जाते हैं नाराज, सावन में अगर करते हैं आप ये काम
Sawan don't do: कल यानि 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने वाला है. सावन का महीना भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस महीने में भगवान शिव के भक्त महादेव का आशीर्वाद पाने के लिए अनेक तरह के उपाय करते हैं. सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए समर्पित है.
ऐसे में भगवान शिव के भक्तों के लिए जरूरी है, कि वह सावन के दिनों में जरूरी नियमों का नियमित तौर पर पालन करें, हमारे आज के इस लेख में हम सावन के दिनों में किन नियमों (Sawan don't do) का पालन अवश्य करना चाहिए? इनके बारे में आपको बताएंगे. तो चलिए जानते हैं…
सावन 2023 जरूरी नियम (Sawan don't do)
सावन (Sawan don't do) के दिन में आपको भूल से भी तामसी भोजन, मांस और मदिरा व बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव आपसे क्रोधित हो जाते हैं.
भगवान शिव के पावन महीने सावन (Sawan don't do) में आपको अपने शरीर पर तेल से मालिश नहीं करनी चाहिए. सावन के महीने में तेल दान करना फायदेमंद रहता है.
सावन (Sawan don't do) में दूध पीने से बचना चाहिए, क्योंकि महादेव आपसे नाराज हो जाते हैं. सावन के महीने में दूध से भगवान शिव का अभिषेक करना लाभदायी रहता है.
इन दिनों आपको किसी भी बुजुर्ग या बड़े व्यक्ति का अपमान करने से बचना चाहिए, वरना महादेव आपको दंड देते हैं.
अगर आपने भगवान शिव के महीने में सोमवार का व्रत रखने का प्रण लिया है, तो आपको इन दिनों बिस्तर पर नहीं बल्कि जमीन पर सोने का प्रयास करना चाहिए.
इसके अलावा सावन (Sawan don't do) के दिनों में आपको अपने व्यवहार में शालीनता रखने का प्रयास करना चाहिए, इस महीने आपको अपशब्दों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, वरना भगवान शिव आपसे बेहद नाराज हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें:- शिवलिंग पर जल, दूध और शहद चढ़ाने से क्या होता है लाभ?