Sawan ke upay: इस सावन करें ये 10 अचूक उपाय और बन जाएं धनवान
Sawan ke upay: 4 जुलाई से सावन माह का शुभारंभ हो चुका है. इस बार सावन 2 महीने तक रहने वाला है, जिससे शिव भक्तों में खासा उत्साह है. इसी के साथ भक्त शिव कृपा के लिए पूजा-अर्चना में व्यस्त हैं. क्या आप जानते हैं कि सावन (Sawan ke upay) मास में शिव पूजा करने से धन प्राप्ति और सुख-शांति मिलती है. आइए आपको बताते हैं....
सावन में धन प्राप्ति के अचूक उपाय (Sawan ke upay)
1. पूजा स्थल- एक शिवालय या पूजा स्थल का चयन करें जहां आप नियमित रूप से पूजा कर सकें. यदि ऐसा स्थान नहीं है, तो घर में शिवलिंग का स्थापना करें.
2. शिव अभिषेक- शिव पूजा के दौरान, शिवलिंग पर गंगाजल और दूध का अभिषेक करें. आप पंचामृत से भी अभिषेक कर सकते हैं.
3. माला और पुष्प- शिवलिंग को माला से सजाएं और पुष्प चढ़ाएं.आप बेलपत्र, जाई, केवड़ा, गुलाब, चमेली, अक्षता आदि का उपयोग कर सकते हैं.
4. सावन सोमवार व्रत- सावन मास (Sawan ke upay) के सोमवार के दिन व्रत रखने का विशेष महत्व होता है. इस दिन शिव पूजा करें और शिवलिंग को जल चढ़ाएं. अपने मन में धन प्राप्ति की कल्पना करें और भक्ति और श्रद्धा के साथ व्रत का पालन करें.
5. मंत्र जाप- सावन मास में मंत्रों का जाप करने से धन प्राप्ति में मदद मिल सकती है. "ॐ नमः शिवाय" और "ॐ महालक्ष्म्यै नमः" जैसे मंत्रों का नियमित जाप करें. इन मंत्रों का जाप मन को शुद्धि, ध्यान और समृद्धि की ओर प्रेरित करता है.
6. दान करें- सावन मास में दान करने से धन की प्राप्ति होती है. गरीबों, ब्राह्मणों, पुरोहितों को दान दें. वस्त्र, आहार और आवश्यक सामग्री का दान करें.
7. शिव पुराण सुनें- सावन मास (Sawan ke upay) में शिव पुराण की कथा सुनने से धन और सुख में वृद्धि होती है.
8. श्री यंत्र की पूजा करें- श्री यंत्र धन प्राप्ति में मदद कर सकता है. अगर आपके पास श्री यंत्र है, तो उसे सावन मास में विशेष पूजा करें और मन्त्र जाप करें. श्री यंत्र के आसपास धन और समृद्धि की कल्पना करें.
9. श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ करें- श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ करने से धन प्राप्ति और सफलता की प्राप्ति होती है. गीता आपको अच्छे कर्म, समर्पण और उच्च मानसिक स्थिति के लिए प्रेरित भी करती है.
10. पंचमुखी हनुमान जी की पूजा करें- पंचमुखी हनुमान की पूजा करने से धन प्राप्ति में सहायता मिलती है. इस पूजा के दौरान पंचमुखी हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें.
सावन (Sawan ke upay) के दौरान ध्यान और मेधा वृद्धि के लिए मां सरस्वती की पूजा करें. उनकी तस्वीर या मूर्ति के सामने बैठें और मंत्रों का जाप करें. मां सरस्वती की कृपा से आप धन प्राप्ति के लिए सावन मास (Sawan ke upay) में उपर्युक्त उपायों का अनुसरण करें. इन उपायों के साथ सदैव श्रद्धा, विश्वास और निष्ठा के साथ पूजा और जाप करें.
ध्यान रहे कि शिव पूजा में महत्वपूर्ण है कि आप भक्ति और समर्पण के साथ पूजा करें. यह आपके मन, शरीर और आत्मा को शुद्धि और स्थिरता प्रदान करेगा और आपके जीवन में धन और सुख की ओर अग्रसर करता है.
ये भी पढ़ें:- इन दिनों शिव जी को अपनी राशि के मुताबिक चढ़ाएं चीजें, जल्द पूरी होगी मनोकामनाएं