Sawan plants: बिना कुछ करे शिवजी हो जाएंगे प्रसन्न, आज ही घर पर लगा लें ये पौधे
Sawan plants: इन दिनों सावन का महीना चल रहा है, सावन के महीने में भगवान शिव के भक्त शिव जी की कृपा पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. भगवान शिव जी जिन्हें भोलेनाथ कहा जाता है, ऐसा माना जाता है कि उन्हें प्रसन्न करना बेहद आसान है. इसके बावजूद शिवभक्त सावन के दिनों में कई एक उपाय करके शिव जी को खुश करने की कोशिश करते हैं. इसी तरह से हमारे आज के इस लेख में हम आपको शिव जी को खुश करने से जुड़े कुछ एक उपाय बताएंगे. जिन्हें करने मात्र से आप शिव जी की कृपा (Sawan plants) आसानी से पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…
सावन (Sawan plants) के दिनों में अपने घर के आंगन में लगाएं पौधे
1. अगर आप सावन के दिनों में घर के ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाते हैं, तो इससे भगवान शिव आपसे बेहद प्रसन्न होते हैं. तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी विराजती हैं. जिस वजह से सावन के दिनों में तुलसी का पौधा लगाने पर आपके जीवन में सुख शांति बनी रहती है.
2. सावन (Sawan plants) के दिनों में आप अपने घर के आंगन में केले का पेड़ भी लगा सकते हैं. केले का पेड़ लगाने से आपको भगवान शिव के साथ विष्णु जी की भी कृपा प्राप्त होती है.
3. भगवान शिव की कृपा पाने के लिए आप अपने घर के आंगन में चंपा का पौधा भी लगा सकते हैं. जिसे आप अपने घर की उत्तर पश्चिम दिशा में लगाएं, ऐसा करने से शिव जी आपको अखंड सौभाग्य का वरदान देते हैं.
4. सावन (Sawan plants) के दिनों में आप अपने घर के आंगन में धतूरे का पौधा भी लगा सकते हैं, इससे आपको आर्थिक संपन्नता प्राप्त होती है. इसके साथ ही भगवान शिव भी आपसे बेहद खुश रहते हैं.
5. इन दिनों आप अपने घर के आंगन में शमी का लगा सकते हैं, इसे घर में लगाने से आपको शनिदेव के साथ शिवजी (Sawan plants) की भी कृपा मिलती है.
ये भी पढ़ें:- शिव जी को बेहद प्रिय हैं ये 5 फूल, सावन में चढ़ाने मात्र से घर आयेंगी खुशियां