Sawan Shivratri 2023: सावन की शिवरात्रि है बेहद खास, ये राशियां रहें सावधान और करें अचूक उपाय

 
Sawan Shivratri 2023: सावन की शिवरात्रि है बेहद खास, ये राशियां रहें सावधान और करें अचूक उपाय

Sawan Shivratri 2023: सावन का महीना शिव भक्तों में काफी लोकप्रिय है. ये पूरे महीने शिव भगवान के भक्त उन्हें खुश करने के लिए अनेक उपाय आदि करते हैं, ताकि भोलेनाथ की कृपा प्राप्त कर सकें. सावन का दूसरा सोमवार आने वाला है, इससे पहले सावन के महीने में शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. वैसे तो हर महीने शिवरात्रि मनाई जाती है लेकिन सावन के महीने में पड़ने वाली शिवरात्रि को बेहद खास माना गया है.

मासिक शिवरात्रि हर महीने की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है, इस बार सावन के महीने में शिवरात्रि का पर्व 15 जुलाई को मनाया जाएगा. मासिक शिवरात्रि (Sawan Shivratri 2023) का दिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियों के लिए बेहद बुरा साबित होने वाला है. ऐसे में उन राशियों को क्या उपाय करना चाहिए? जिससे उन्हें भोलेनाथ की कृपा मिले. इसके बारे में हमारे आज के इस लेख में हम जानेंगे.

WhatsApp Group Join Now

सावन की शिवरात्रि (Sawan Shivratri 2023) इन राशियों के लिए है बेहद खराब

मेष राशि

सावन की शिवरात्रि ज्योतिष की पहली राशि के लिए अच्छी नहीं मानी जा रही है. इस दिन आपका किसी व्यक्ति से किसी बात पर झगड़ा हो सकता है. जिस वजह से आपका दिन तनाव भरा रहने वाला है. सावन की शिवरात्रि (Sawan Shivratri 2023) पर आपके आत्मविश्वास में कमी देखी जा रही है, ऐसे में आपको मजबूत बने रहने का प्रयास करना है.

भाग्यशाली मंत्र: ओम नमः शिवाय

मिथुन राशि

सावन की शिवरात्रि आपके लिए भी अच्छी नहीं मानी जा रही है. इस अवधि में आपकी अपने परिवार के किसी सदस्य से बहस हो सकती है. परिवारिक जीवन में तनाव बना और आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहने वाली है.

भाग्यशाली मंत्र: ओम नमः शिवाय कालं महाकाल कालं कृपालं ओम नमः

तुला राशि

सावन की शिवरात्रि आपके लिए भी अच्छी नहीं रहेगी. इस अवधि में आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. आपके कार्यों में रुकावटें आएंगी, जिस वजह से आपका मन चिड़चिड़ा रहेगा. इस दौरान आपका मन कई कार्यों में नहीं लगेगा, जिस वजह से आपको सफलता मिलने में देरी होगी.

भाग्यशाली मंत्र: ओम नमः शिवाय

वृश्चिक राशि

सावन की शिवरात्रि के दिन आप किसी भी तरह का नया कार्य करने की ना सोचें, अन्यथा आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. इस अवधि में आपके स्वास्थ्य पर संकट गहरा सकता है. ऐसे में अपनी तबीयत को लेकर फिक्र बंद होने की आवश्यकता है. किसी भी जगह निवेश करने से पहले काफी सोच विचार कर लें.

भाग्यशाली मंत्र: ओम हौम ओम जूं स:

मीन राशि

ज्योतिष शास्त्र की अंतिम राशि मीन राशि को भी सावन की शिवरात्रि पर खासा लाभ नहीं मिलेगा. इस दौरान आप अपनी काल्पनिक दुनिया में व्यस्त रहने की वजह से काफी समय नष्ट कर देंगे. मीन राशि के ऐसे जातक जोकि रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं, उनको फायदा हो सकता है.

भाग्यशाली मंत्र: ओम नमः शिवाय गुरु देवाय नमः

सावन की शिवरात्रि (Sawan Shivratri 2023) का शुभ मुहूर्त

15 जुलाई रात्रि 8:32 पर आरंभ
16 जुलाई रात्रि 10:08 पर समापन

सावन की शिवरात्रि (Sawan Shivratri 2023) के अचूक उपाय

इस दिन आप भगवान शिव की पूजा से जुड़े सभी नियमों का विधि-विधान से पालन करें, आपको ऐसा करने मात्र से भगवान शिव का आशीर्वाद मिलेगा और आपके जीवन की सारी परेशानी हल हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें:- शिव जी को क्यों प्रिय हैं बेलपत्र, जानें इसे तोड़ने और शिवलिंग पर चढ़ाने के नियम

Tags

Share this story