Sawan Somvar 2023: सावन के तीसरे सोमवार पर बन रहा है बेहद शुभ संयोग, शिव पूजन से पहले जरूर जान लें

Sawan Somvar 2023: इन दिनों जब सावन का महीना शिव भक्तों द्वारा बेहद उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में सावन का प्रत्येक सोमवार शिव भक्तों के लिए बेहद अहम है. इस बार अधिमास के चलते 4 की जगह 8 सावन के सोमवार पड़ेंगे. जिस वजह से शिव भक्तों को भगवान शिव की कृपा पाने के लिए इस बार 4 सोमवार ज्यादा प्राप्त होंगे.
सावन (Sawan Somvar 2023) के सोमवार के दिन यदि आप भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करके दोनों की कृपा जीवन भर पाना चाहते हैं, तो सावन के तीसरे सोमवार पर आपको शुभ मुहूर्त में भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना अवश्य करनी चाहिए. हमारे आज के इस लेख में हम आपको सावन के तीसरे सोमवार पर भगवान शिव की आराधना का क्या शुभ मुहूर्त रहेगा? इस बारे में बताएंगे…
सावन (Sawan Somvar 2023) का तीसरा सोमवार (शुभ मुहूर्त)
सावन (Sawan Somvar 2023) के तीसरे सोमवार के दिन रवि और शिव योग बन रहा है, जोकि भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद खास रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में यदि आप भगवान शिव की आराधना करते हैं, तो अवश्य ही महादेव आपसे प्रसन्न होकर आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
शिव योग
23 जुलाई दोपहर 2:17 बजे से लेकर 24 जुलाई दोपहर 2:52 मिनट तक
रवि योग
24 जुलाई 2023 सुबह 5:38 से लेकर रात्रि 10:12 मिनट तक
अगर आप सावन के तीसरे सोमवार पर भगवान शिव अद्भुत संयोग के दौरान पूजा और अर्चना करते हैं, तो आपको महादेव का आशीर्वाद मिलता है.
सावन (Sawan Somvar 2023) में कैसे करें शिव जी की पूजा?
1. सावन के दिनों में खासकर सोमवार के दिन शिवजी के मंदिर अवश्य जाएं.
2. इसके बाद शिवलिंग पर बेलपत्र धतूरा अर्पित करने के बाद जलाभिषेक अवश्य करें.
3. सावन के सोमवार पर शिव मंदिर जाकर भगवान शिव के श्लोक, मंत्र और स्तुति का गान अवश्य करना चाहिए.
4. सावन के दिनों में भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी उपासना करने से आपको सावन के दिनों में लाभ प्राप्त होता है.
5. सावन के सोमवार पर यदि आप शिव जी को आक के फूल, चंदन, मेवा, फल, तेल का दीया, अगरबत्ती या धूप अर्पित करते हैं, तब भी आपसे महादेव बहुत खुश होते हैं.
ये भी पढ़ें:- सावन के दिनों में क्या दान करने से खुश होंगे महादेव?