Shami plant benefits: इस पौधे को घर में लगाने से सारे देवी-देवताओं की मिलती है कृपा, दूर हो जाती है हर विपदा
Shami plant benefits: शमी का पौधा एक बेहद प्रभावशाली पौधा माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार ही नहीं बल्कि धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक भी इस पौधे की महिमा अलौकिक है. इस पौधे को शनि से संबंधित माना जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों के घरों में शमी का पौधा होता है उनके घरों में शनि देव की विशेष कृपा होती है.
शमी का पौधा घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है. इस पौधे को घर में रखने से शनि की कृपा दृष्टि अच्छी बनी रहती है. हालांकि अधिकतर लोगों को इस विषय में ही ज्ञात होता है,
कि शमी का पौधा घर में लगाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं, तथा शनि दोष ख़तम होता है आदि. लेकिन क्या आप जानते हैं शमी का पौधा सिर्फ शनि देव को ही नहीं बल्कि भगवान शिव, गणपति जी,
रामजी और साथ ही माता रानी को अत्यंत प्रिय है. माना जाता है जिसके भी घर में शमी का पौधा होता है उनके घर पर इन सभी देवी देवताओं की कृपा की छाया बनी रहती है.
गणपति जी को अत्यंत प्रिय है शमी, पत्ता चढ़ाने से ही पूरी करते हैं मनोकामना
शमी के पौधे में शिव जी के अंश का वास माना जाता है. जिसके चलते इसकी पूजा से ही कई मानसिक क्लेशों से मुक्ति मिल जाती है. वहीं गणपति जी को शमी का पौधा अत्यंत प्रिय है.
शमी को घर में लगाने से व विधिवत पूजा करने से गणपति देव की भी अनुपम कृपा प्राप्त होती है. साथ ही जो कोई शमी का पत्र उन्हें अर्पित करता है, उसके जीवन का कल्याण हो जाता है.
यदि आप शमी का पत्ता गणपति जी को चढ़ाने के इच्छुक हैं तो निम्न मंत्र के साथ ही उनकी स्तुति शुरू कीजिए.
त्वत्प्रियाणि सुपुष्पाणि कोमलानि शुभानि वै
शमी दलानि हेरम्ब गृहाण गणनायक
श्रीराम और भोले बाबा से जुड़ा है शमी का पेड़
शमी का पेड़ श्रीराम जी को बेहद प्रिय होता है. बताया जाता है कि रामजी ने लंका के राजा रावण पर आक्रमण करने से पहले इस पेड़ की पूजा की थी. इस पेड़ का संबंध शिव जी से होता है.
ये भी पढ़ें:- शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए चढ़ाएं ये फूल, दूर होंगी सारी बलाएं
यही कारण है कि उन्हें रावण पर विजय प्राप्त करने का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. इसके अलावा लोग शमी के पेड़ की जड़ में शिवलिंग स्थापित करके भी पूजा अर्चना करते हैं जिसके फलस्वरूप परिवार की सुख शांति बनी रहती है.