Shani dev ke upay: शनि की बुरी नजर से बचाएगा चंदन का ये उपाय, आज के दिन जरूर अपनाएं…
Shani dev ke upay: शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. जिनको हिंदू धर्म में प्रमुख देव का दर्जा दिया जाता है. कहते हैं जिस भी व्यक्ति के ऊपर शनि देव की कुदृष्टि होती है, उस व्यक्ति के जीवन में कभी भी परेशानियों का अंत नहीं होता है. इतना ही नहीं, शनि की बुरी छाया पड़ते ही व्यक्ति के साथ कोई ना कोई दुर्घटना अवश्य घटित हो जाती है. ऐसे में यदि आप भी शनि की बुरी नजर के प्रकोप से बचना चाहते हैं, तो आपको कुछ एक उपाय अवश्य करने चाहिए. जैसे हर शनिवार को आपको तेल का दान करना चाहिए, आपको पीपल के पेड़ के नीचे दीया जलाना चाहिए. साथ ही शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करके भी आप शनि की कुदृष्टि से बच सकते हैं.
इतना ही नहीं, शनि की साढ़े साती और ढैय्या से बचने के लिए लोग हर प्रकार से शनि देव को खुश करने का प्रयास करते हैं. कई लोग हर शनिवार को शनि देव को तेल चढ़ाते हैं. जबकि कई लोग हर शनिवार को काले तिल और वस्त्रों का दान करते हैं. ऐसा माना जाता है कि जिस भी व्यक्ति पर शनि देव की बुरी छाया होती है, उस व्यक्ति का जीवन संकटों से ग्रस्त होता है.
ये भी पढ़े:- सिर्फ डराते ही नहीं बल्कि डरते भी हैं शनिदेव…जानिए न्याय के देवता को किसका है खौफ?
ऐसे में लोग शनि देव की बुरी नजर से बचने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. हमारे आज के इस लेख में हम आपको चंदन से जुड़े कुछ एक तथ्य बताने जा रहे हैं, कि कैसे चंदन का उपयोग करके शनि की कुदृष्टि से बच सकते हैं. साथ ही इसे करने मात्र से आप शनि का आशीर्वाद भी पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…
चंदन का वह उपाय, जो बचाएगा आपको शनि के प्रकोप से…
अगर आप शनि देव की साढ़े साती या ढैय्या से बचना चाहते हैं. तो शनिवार के दिन लाल रंग का चंदन लगाएं. इसे आपकी कुंडली में बैठा शनि अशुभ प्रभाव नहीं देता है.
शनि की कुदृष्टि से बचने के लिए आप करीब 40 शनिवारों तक स्नान के पानी में चंदन की जड़ डालें, और उससे स्नान करें. इससे आपको लाभ होगा.
शनि देव की कृपा पाने के लिए शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं, इस दौरान दीये पर चंदन से स्वास्तिक बनाएं.
शनिवार के दिन शनि की कृपा दृष्टि पाने के लिए चंदन की माला लेकर शनि देव के मंत्र ॐ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें.
अगर शनिवार के दिन आप शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाते हैं, तो इससे आपको शनि की बुरी छाया से मुक्ति मिलती है.