Shani Dev Ki Kripa: जूते चप्पल हो गए हों चोरी तो ना हों निराश, चमकेगी किस्मत क्योंकि शनि देव बरसाएंगे कृपा

 
Shani Dev Ki Kripa: जूते चप्पल हो गए हों चोरी तो ना हों निराश, चमकेगी किस्मत क्योंकि शनि देव बरसाएंगे कृपा

Shani dev ki kripa: शनिदेव हर व्यक्ति को उसके कर्मों के आधार पर फल देते हैं. जो व्यक्ति अच्छे कर्म करता है. उसे शनिदेव अच्छा फल देते हैं. जबकि बुरे लोगों के कर्मों का फल शनिदेव बुरा देते हैं. शनिदेव को हिंदू धर्म में न्याय प्रिय देव का दर्जा दिया गया है. जोकि हर उस व्यक्ति का अनिष्ठ करते हैं, जोकि उनकी सच्चे मन से भक्ति नहीं करता है. शनिदेव की बुरी नजर के चलते जब गणेश जी का सिर धड़ से अलग हो गया था. तो आम आदमी कैसे शनि की कुदृष्टि से बच सकता है.

ये भी पढ़े:- अगर आपके भी घर में उल्टे पड़े रहते हैं जूते चप्पल, तो हो जाएं सावधान! शनिदेव हो सकते हैं क्रोधित…

ऐसे में यदि आपके ऊपर भी शनि की बुरी दृष्टि चल रही है, या आप शनि की साढ़े साती से पीड़ित हैं, तो आपको शनि देव से जुड़ी युक्ति अवश्य करनी चाहिए. तो वहीं, हमारे आज के इस लेख में हम आपको ये बताएंगे कि यदि शनि देव आपसे प्रसन्न होते हैं, तो इसके बारे में आपको कैसे पता लगता है, क्योंकि शनिदेव जब आपसे खुश होते हैं, तो आपको इस प्रकार के संकेत मिलने लगते हैं. तो चलिए जानते हैं….

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=Xlc1ns5wLPk

शनि देव हैं आपसे प्रसन्न, तो इस तरह देंगे आपको संकेत

अगर आपके सारे काम आसानी से पूरे हो जा रहे हैं, औऱ आपको हर काम में सफलता मिल रही है. तो समझिए आप पर शनि देव की कृपा दृष्टि बनी हुई है.

अगर आपका शरीर पूर्णतया स्वस्थ है, औऱ किसी प्रकार का कोई शारिरिक या मानसिक कष्ट आपको नहीं है, तो भी समझिए शनि देव आपसे प्रसन्न हैं.

Shani Dev Ki Kripa: जूते चप्पल हो गए हों चोरी तो ना हों निराश, चमकेगी किस्मत क्योंकि शनि देव बरसाएंगे कृपा

अगर अचानक से आपको हर जगर धन लाभ होने लगे औऱ आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होने लगे, तो इसे भी शनि देव का आपके ऊपर आशीर्वाद समझना चाहिए.

इतना ही नहीं, अगर आपके घर से जूते चप्पल चोरी हो जाए, तो भी समझिए कि आपके ऊपर शनि देव की कृपा दृष्टि बनी हुई है.

हालांकि, शनि देव मकर, तुला औऱ कुंभ राशियों पर सदा ही मेहरबान रहते हैं, इन जातकों को बिना अधिक सेवा औऱ भक्ति के भी शनि देव की कृपा मिलती है.

Tags

Share this story