Shani Dev Remedies: आपके हर काम में बाधा डालते हैं शनि देव, तो काली मिर्च के ये आसान उपाय दिलाएंगे हर परेशानी से छुटकारा
Shani Dev Remedies: शनिवार के दिन शनिदेव की उपासना की जाती है. इस दिन जो भी व्यक्ति जीवन में शनि का प्रकोप झेल रहा होता है, वह शनि देव को प्रसन्न करने का हर संभव उपाय करता है. लेकिन कई बार जाने अंजाने हमसे कोई गलती हो जाए, तो उसके कारण शनि देव की बुरी दृष्टि का सामना करना पड़ सकता है, जोकि जीवन में हर प्रकार से आपका अहित कर सकती है.
ये भी पढ़े:- रूठे प्रेमी को मनाना हो या खूब सारा धन कमाना हो, काली मिर्च के ये टोटके हैं सब पर असरदार…
ऐसे में यदि आपके जीवन में भी शनि की साढ़े साती चल रही है, या शनि के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है, तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको शनि देव की बुरी नज़र से आपको बचाने के लिए काली मिर्च से जुड़े कुछ एक आसान उपाय बताने वाले हैं. जिनका पालन करके आपके भी जीवन में शनि देव की कृपा होने लगते हैं. तो चलिए जानते हैं….
काली मिर्च के ये टोटके शनि की बुरी कृपा से हमेशा के लिए दिलाएंगे छुटकारा
काली मिर्च के 5 दाने लेकर उसे करीब 7 बार अपने सिर के ऊपर से घुमाएं. उसके बाद काली मिर्च के 4 दाने चारों दिशाओं में फेंक दें. और 5वें दाने को आसमान की ओर उछाल दें. इसके बाद भूलकर भी पीछे मुड़कर ना देखें, और सीधे घर चले जाएं. इससे आपके ऊपर से शनि की कुदृष्टि हमेशा के लिए हट जाती है.
शनि की बुरी कृपा से छुटकारा पाने के लिए एक काले कपड़े में काली मिर्च के कुछ दाने और 11 रुपए बांध लें, इससे आपको हमेशा के लिए शनि की बुरी नज़र से मुक्ति मिल जाती है.
अगर आप अपने दुश्मनों पर विजय पाना चाहते हैं, तो हर अमावस्या और पूर्णिमा पर काली मिर्च के दाने हाथ में लेकर ओम क्लीं मंत्र का जाप करते हुए दानों को दक्षिण दिशा में दूर फेंक दें.
किसी जरूरी काम से घर से बाहर जाते समय काली मिर्च के दानों को मुख्य दरवाजे पर रखकर उसे पार करते हुए कदम बढ़ाएं. आपको हर काम में सफलता मिलेगी.
घर से आर्थिक तंगी मिटाने के लिए काली मिर्च के 7 या 8 दानों को दीपक में डालकर घर के कोनों में जला दें, इससे आपको लाभ होगा.