Shani gochar 2022: इस तारीख को कुंभ राशि में विराजेंगे शनि देव…डालेंगे इस राशि पर विशेष प्रभाव, जानिए कहीं आपकी राशि तो मौजूद नहीं?

 
Shani gochar 2022: इस तारीख को कुंभ राशि में विराजेंगे शनि देव…डालेंगे इस राशि पर  विशेष प्रभाव, जानिए कहीं आपकी राशि तो मौजूद नहीं?

Shani gochar 2022: हिंदू धर्म में शनि देव को प्रमुख देवताओं की भांति पूजा जाता है. जिनकी आराधना के लिए शनिवार का दिन निर्धारित किया गया है. इन्हीं के नाम पर शनि ग्रह का नाम पड़ा है.

कहते हैं कि जिस व्यक्ति पर शनि की कृपा दृष्टि रहती है, उसकी जिंदगी तो खुशहाल रहती है, लेकिन जिसकी कुंडली में शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही होती है.

https://www.youtube.com/watch?v=oEvX-0nw3ms

वह आर्थिक और सामाजिक दोनों ही रूप में काफी परेशान रहता है. ऐसे में शनि देव को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में अनेक उपाय प्रचलित है, जिनका प्रयोग करके आप शनि की कुदृष्टि से स्वयं को बचा सकते हैं.

ये भी पढ़े:- कुंडली में बैठा है शनि, तो इस हनुमान जयंती बस कीजिए ये उपाय…तुरंत मिलेगा लाभ

इसी तरह से इस बार शनि देव जोकि कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं, वह इस राशि और उसके जातकों के जीवन पर विशेष प्रभाव डालने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

शनि देव बदलने जा रहे हैं अपनी स्थिति…

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो शनि देव 22 अप्रैल को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, जोकि वहां 11 जुलाई 2022 तक रहेंगे.

इस राशि के जातकों के जीवन पर होगा प्रभाव…

शनि देव का गोचर इस बार वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. इस बार वृषभ राशि के जातकों को शनि की उपस्थिति जीवन की वास्तविकता का एहसास कराएगी.

https://www.youtube.com/watch?v=fdq2souJLCQ

हालांकि करियर और व्यापार के मामले में इस राशि के जातकों को कुछ चुनौतियां भी झेलनी पड़ सकती हैं. जबकि छात्रों को यदि सफलता पानी हैं, तो इस अवधि में कड़ी मेहनत करके आप सफलता पा सकते हैं.

जो लोग रोजगार को लेकर चिंतित हैं, उनके लिए ये अवधि खुशखबरी लेकर आएगी. आपको केवल अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखना है.

इस तरह से देखा जाए तो शनि का वृषभ राशि के जातकों के जीवन में अच्छा और बुरा दोनों ही तरह का प्रभाव देखने को मिलता है.

और अगर आप शनि की बुरी नजर से बचना चाहते हैं तो हर शनिवार शनि देव के मंदिर में जाकर तेल का दिया जलाएं, ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा.

Tags

Share this story