comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलShani in kundali: कुंडली में यहां विराजित शनि देव दिलाते हैं व्यापार और करियर में तरक्की...

Shani in kundali: कुंडली में यहां विराजित शनि देव दिलाते हैं व्यापार और करियर में तरक्की…

Published Date:

Shani in kundali: शनिदेव को न्याय प्रिय देव की संज्ञा दी गई है. कहते हैं हिंदू धर्म में विश्वास रखने वाला प्रत्येक व्यक्ति सदा ही शनि की कुदृष्टि से बचना चाहता है. क्योंकि मान्यता है कि शनि देव जिस पर भी अपनी नजर डालते हैं, उसका बुरा होना तय है. ऐसे में लोग सदा उन कामों को करने से बचते हैं. जोकि शनि देव को अप्रिय हैं. वरना शनि देव आपके कर्मों का आपको तुरंत ही दंड देते है. यही कारण है कि शनि देव का आशीर्वाद पाने के लिए व्यक्ति हर शनिवार को सच्चे मन से शनि देव की आऱाधना करते हैं,

ये भी पढ़े:- सिर्फ डराते ही नहीं बल्कि डरते भी हैं शनिदेव…जानिए न्याय के देवता को किसका है खौफ?

पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाते हैं, शनिदेव की प्रतिमा पर तेल चढ़ाते हैं. ताकि शनिदेव उनसे नाराज ना होने पाएं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि शनिदेव अगर आपकी कुंडली में इस भाव में मौजूद होते हैं, तो वह आपको अशुभ के स्थान पर शुभ फल देते हैं. जिसके परिणामस्वरूप आप जीवन में खूब तरक्की करते हैं, औऱ सफलता पाते हैं. तो चलिए जानते हैं….

कुंडली में कहां विराजित शनि कराते हैं शुभ लाभ….

अगर आपकी कुंडली के सप्तम भाव में शनि विराजित हैं, तो ये आपके लिए शुभ होते हैं. जिस कारण इस अवधि में आपको व्यापार औऱ करियर में अपार धन की प्राप्ति होती है. साथ ही आपको पैतृक संपत्ति मिलने के भी आसार होते हैं. इतना ही नहीं, अगर शनि आपकी कुंडली के सप्तम भाव में विराजित है.

shani stotra in hindi

तो आप व्यापार में दिन रात तरक्की करते हैं. साथ ही इस अवधि में यदि नया बिजनेस करने की सोचते हैं, तब भी आपको फायदा होता है. हालांकि अगर इस भाव में शनि मौजूद है, तो ये वैवाहिक जीवन के लिए काफी तनाव भरा रहता है.

Shani jayanti 2022

जीवनसाथी से आपका छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा शुरू हो जाता है. जबकि अविवाहित लोगों के लिए ये भाव विवाह में देरी का कारण बनता है. बाकी शनि का कुंडली के सप्तम भाव में होना करियर औऱ व्यापार के लिहाज से काफी शुभ माना जाता है.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगी शनि की कृपा, किस राशि के साथ शनिदेव करेंगे न्याय…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...

Ruturaj Gaikwad ने उड़ाया गर्दा, आगे निकलकर ठोके आसमान चीरते छक्के, देखें ये तूफानी वीडियो

Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज...

Nothing Earbuds: सस्ते में खरीदना हैं ईयरबड्स तो फटाफट उठाएं इस सेल का फायदा, जानें कीमत

Nothing Earbuds: ईयरबड्स फ्लिपकार्ट के माध्यम से लिमिटेड पीरियड...