Shani jayanti 2022: इस दिन अपनी राशि के मुताबिक करें दान, बनेंगे सारे बिगड़े काम...

 
Shani jayanti 2022: इस दिन अपनी राशि के मुताबिक करें दान, बनेंगे सारे बिगड़े काम...

Shani jayanti 2022: मई के आखिरी दिन यानि 30 मई को इस बार शनि जयंती मनाई जाएगी. इस बार शनि जयंती सोमवार के दिन पड़ रही है, जोकि एक बेहद शुभ संयोग है. शनि जयंती का दिन शनि देव के जन्मदिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन विशेष रूप से शनि भगवान अवतरित हुए थे. जिन्हें हिंदू धर्म में न्याय प्रिय देवता के तौर पर जाना जाता है. कहते हैं जिस पर भी शनि की छाया होती है, उसके जीवन पर सदा संकट बना रहता है.

ये भी पढ़े:- वट सावित्री, सोमवती अमावस्या और शनि जयंती है एक ही दिन, इन खास संदेशों से प्रियजनों को दें बधाई!

शनि की साढ़े साती या कुदृष्टि व्यक्ति को कभी भी जीवन में आगे नहीं बढ़ने देती और उसका जीवन सदैव परेशानियों से घिरा रहता है. ऐसे में यदि आपकी कुंडली में भी शनि अशुभ प्रभाव बनाए हुए है, तो इस शनि जयंती आप भी अपनी राशि के अनुसार दान पुण्य करके लाभ कमा सकते हैं. साथ ही शनि की छाया से खुद को प्रभाव रहित कर सकते हैं. शनिदेव क्योंकि आपके दान पुण्य और अच्छे आचरण से प्रभावित होकर ही अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं. इसलिए हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे...

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=6iAwhF_nCbI

राशि के अनुसार शनि जयंती पर दान करें ये, होगी पुण्य की प्राप्ति....

Shani jayanti 2022: इस दिन अपनी राशि के मुताबिक करें दान, बनेंगे सारे बिगड़े काम...

मेष राशि के जातकों को शनि जयंती वाले दिन काले तिल और सरसों के तेल का दान करना चाहिए.

वृषभ राशि के जातकों को शनि जयंती वाले दिन काले कंबल का दान करना चाहिए.

मिथुन राशि के जातकों को शनि जयंती वाले दिन काले कपड़ों का दान करना चाहिए.

कर्क राशि के जातकों को शनि जयंती वाले दिन काले तिल, उड़द और सरसों के तेल का दान करना चाहिए.

Shani jayanti 2022: इस दिन अपनी राशि के मुताबिक करें दान, बनेंगे सारे बिगड़े काम...

सिंह राशि के जातकों को शनि जयंती वाले दिन ओम वरेण्याय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए.

कन्या राशि के जातकों को शनि जयंती वाले दिन काला छाता और चमड़े के जूते का दान करना चाहिए.

तुला राशि के जातकों को शनि जयंती वाले दिन काले कपड़े, छाता और सरसों के तेल का दान करना चाहिए.

वृश्चिक राशि के जातकों को शनि जयंती वाले दिन लोहे का दान करना चाहिए.

Shani jayanti 2022: इस दिन अपनी राशि के मुताबिक करें दान, बनेंगे सारे बिगड़े काम...

धनु राशि के जातकों को शनि जयंती वाले दिन ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम: मंत्र का जाप करना चाहिए.

मकर राशि के जातकों को शनि जयंती वाले दिन पशु पक्षियों को दाना पानी डालना चाहिए.

कुंभ राशि के जातकों को शनि जयंती वाले दिन कुष्ठ रोगियों को दवाएं दान करना चाहिए.

मीन राशि के जातकों को शनि जयंती वाले दिन काले तिल, दवाईयां और सरसों के तेल का दान करना चाहिए.

Tags

Share this story