Shani Jayanti 2023: इस शनि जयंती शनिदेव को कैसे प्रसन्न करें? जानें महाउपाय

 
Shani Jayanti 2023: इस शनि जयंती शनिदेव को कैसे प्रसन्न करें? जानें महाउपाय

Shani Jayanti 2023: कहते हैं कि जिस व्यक्ति की कुंडली में शनि उच्च के होकर बैठे हों उस व्यक्ति के जीवन में कोई कष्ट नहीं होता और अगर आता भी है तो शनिदेव उसको दूर कर देते हैं. बाक़ी जिन लोगों की कुंडली में शनि रूठे हुए बैठे होते हैं उनको शनिदेव को मनाने के लिये बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं.

शनि देव की पूजा का सबसे बड़ा दिन होता है शनि जयंती. माना जाता है कि इस दिन शनि देव की पूजा उपासना करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और जीवन की परेशानियों को दूर कर देते हैं.

ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताये गये हैं जिन्हें शनि जयंती के दिन करने से शनि देव की विशिष्ट कृपा प्राप्त होती है. तो आइए आज जानते हैं कि कौन से हैं वो उपाय जिन्हें शनि जयंती पर करना चाहिए. लेकिन उस से पहले आपको बताते हैं कि इस साल शनि जयंती कब है.

WhatsApp Group Join Now

शनि जयंती (Shani Jayanti 2023) की तिथि और मुहूर्त

इस बार शनि जयंती ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 18 मई को रात्रि 09 बजकर 42 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 19 मई को रात्रि 09 बजकर 22 मिनट पर हो जाएगा. उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए, शनि जयंती 19 मई 2023, शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी.

शनि जयंती (Shani Jayanti 2023) पर करें ये महाउपाय

1. जो लोग शनि के प्रकोप से पीड़ित हैं या जिनकी कुंडली में शनि नीच के होकर बैठे हैं, उन्हें शनि जयंती पर शनिदेव को सरसों का तेल ज़रूर चढ़ाना चाहिए.

2. ध्यान रखें कि तेल कभी भी शनिवार को नहीं ख़रीदें और ना ही शनि जयंती पर, बल्कि सरसों का तेल पहले दिन ख़रीद लें.

3. शनि जयंती पर स्नान करके एक कटोरे में तेल भरकर उसे उसमें अपना चेहरा देखकर फिर उस तेल को अर्पित करना चाहिए. इसे छायादान भी कहते हैं. ऐसा करने से शनि से संबंधित परेशानियाँ दूर हो जाती हैं.

4. शनि देव की प्रतिमा पर तेल अर्पित करते समय 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' मंत्र का जाप ज़रूर करना चाहिए. शनिदेव की पूजा हमेशा दिन ढलने के बाद ही करनी चाहिए.

5. शनिदेव की पूजा करते समय एक बात का ध्यान ज़रूर रखें वो ये कि कभी भी शनिदेव की आँख में ना देखें बल्कि हमेशा शनिदेव के चरणों की तरफ़ देखना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- शनिवार को यदि आप भी जलाते हैं दीया, तो जरूर करें ये काम

Tags

Share this story