Shani Mangal Yog: इन ग्रहों की युति से मिलकर बन रहा है समसप्तक योग, जानें क्या डालेगा असर
Shani Mangal Yog: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल का व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर देखने को मिलता है. यही कारण है कि जब भी कोई क्रूर ग्रह आपस में मिलते हैं, तब उनका नकारात्मक असर देखने को मिलता है. बीते दिन मंगल ग्रह का सिंह राशि में गोचर हो चुका है, जोकि इस राशि में करीब 40 से 50 दिन तक रहने वाले हैं. उधर शनि के कुंभ राशि में वक्री होने की वजह से कई राशियों पर इसका असर देखने को मिला है. ऐसे में मंगल के ठीक सामने सातवें वाले घर में शनि और मंगल(Shani Mangal Yog) की युति से समसप्तक योग बन रहा है. जोकि कई लोगों के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाली है.
शनि-मंगल (Shani Mangal Yog) की युति डालेगी बुरा असर
1. वृष, मिथुन, सिंह, तुला और धनु राशि के लिए समसप्तक योग (Shani Mangal Yog) बेहद लाभ देने वाला रहेगा. जबकि मेष, कर्क, कन्या, मकर, कुंभ और मीन राशि को इस अवधि में कष्ट झेलने पड़ेंगे.
2. इस योग के चलते देश और दुनिया में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज होगी.
3. इसके साथ ही ज्योतिष (Shani Mangal Yog) के आचार्य द्वारा इस योग के चलते असामान्य बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. जबकि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में बारिश कम होने की बात कही गई है.
4. देश की राजनीति में इस योग के चलते मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. महिलाओं को मंत्रिमंडल में बड़े पद प्राप्त हो सकते हैं.
5. रूस की राजनीति में उठापटक देखने को मिलेगी, जिस वजह से रूस की सरकार को यूक्रेन विवाद के चलते काफी हानि झेलनी पड़ सकती हैं.
6. अमेरिका को अपने पड़ोसी देशों समेत कई मामलों में असुरक्षा और विवाद का सामना करना पड़ सकता है.
इस प्रकार, उपरोक्त योग के चलते देश-दुनिया समेत राशियों पर 40 से लेकर 50 दिन काफी विपरीत असर डालने वाले हैं. जिस वजह से काफी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें:- इन 5 लोगों से हमेशा नाराज रहते हैं शनि, जीवन भर देते हैं कष्ट और परेशानियां