Shani Vakri 2022: शनि की वक्री चाल इन 4 जातकों को कराएगी धन लाभ, नौकरी और करियर में होगी तरक्की…
Shani Vakri 2022: शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है. इस दिन मुख्य रूप से शनिदेव की आराधना की जाती है. कहते हैं जो कोई भक्त शनिदेव की कृपा पाना चाहता है, उसे हर शनिवार को शनिदेव से जुड़े कुछ एक उपाय अवश्य करने चाहिए. ताकि शनिदेव की बुरी दृष्टि आपके ऊपर ना पड़ने पाए. शनि जोकि न्याय के देवता कहे जाते हैं. साथ ही शनि ग्रह ज्योतिष शास्त्र के सभी ग्रहों में सबसे धीमी चाल चलते हैं.
ये भी पढ़े:- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान शनि की पूजा क्यों करनी चाहिए?
इस बार शनिदेव ने राशि परिर्वतन किया है. जोकि करीब 30 साल बाद ऐसा करते है, इतना ही नहीं, शनिदेव वक्री चाल भी चलते हैं. यानि शनिदेव ग्रहों में उल्टी चाल भी चलते हैं. हमारे आज के इस लेख में हम आपको शनि की वक्री चाल का असर किन राशियों पर पड़ने वाला है, इस बारे में जानकारी देते हैं. शनि बीती 5 जून को कुंभ राशि में वक्री हो गए थे, जबकि वह इस अवस्था में करीब अक्टूबर तक रहेंगे. तो चलिए जानते हैं…
शनि की वक्री चाल किन राशियों पर डालेगी प्रभाव…
मेष राशि- शनि की वक्री चाल ज्योतिष शास्त्र की पहली राशि पर सबसे अधिक प्रभाव डालने वाली है. जिसके कारण नौकरी औऱ व्यापार में आपको बहुत लाभ होने वाला है. इस दौर में आपको नई नौकरी और प्रमोशन भी मिलेगा. कई सारा धन लाभ भी होगा. इस अवधि में आप नई गाड़ी औऱ घर भी ले सकते हैं. किसी नए काम की शुरुआत करने की सोच रहे हैं, तो आपको इसमें काफी लाभ होगा.
वृष राशि- इस बार आपकी राशि में शनि और बुध के वक्री होने का प्रभाव देखने को मिलेगा. आपको नई नौकरी के भी प्रस्ताव मिलेंगे. जो लोग प्रमोशन या तरक्की का इंतजार कर रहे थे. उनको फायदा होगा. आपको धन लाभ होगा. साथ ही व्यापार में साझेदारी से आपको फायदा पहुंचेगा. इस अवधि में धन की बचत करने में सफल हो सकेंगे.
मिथुन राशि- शनि के वक्री होने पर मिथुन राशि के रूके हुए सारे काम पूरे हो जाएंगे. आपको नई नौकरी औऱ तरक्की मिलने के आसार हैं. आप इस अवधि में यात्रा पर भी जा सकते हैं. व्यापारी वर्ग को इस अवधि में मुनाफा मिलेगा और आपके काम में विस्तार होगा.
धनु राशि- धनु राशि के जातकों को शनि की वक्री चाल से लाभ होगा. आपके व्यापार औऱ नौकरी में प्रमोशन हो सकता है. आपके सारे कामों में आपको सफलता मिलेगी. औऱ जो लोग सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं. उनको इस काम में सफलता अवश्य मिलेगी. आपको हर तरफ से धन का लाभ होगा. साथ ही धन कमाने के कई सारे रास्ते आपके लिए खुलेंगे.