Shanidev puja: शनि को खुश करने के लिए हर शनिवार को इस तरह से करें पूजा, तभी होगा लाभ

 
Shanidev puja: शनि को खुश करने के लिए हर शनिवार को इस तरह से करें पूजा, तभी होगा लाभ

Shanidev puja: हिंदू धर्म में शनिवार के दिन शनि देव के लिए समर्पित है. शनिवार के दिन विशेष तौर पर न्याय के देवता शनि देव की आराधना की जाती है. ऐसे भी यदि आप भी बुरी दृष्टि का शिकार नहीं होना चाहते हैं, और सदैव शनिदेव का आशीर्वाद खुद के जीवन पर बनाए रखना चाहते हैं. तो आपको शनिवार के दिन शनि देव की आराधना करने से पूर्व कुछ एक बातें अवश्य ध्यान में रखना चाहिए,

Shanidev puja: शनि को खुश करने के लिए हर शनिवार को इस तरह से करें पूजा, तभी होगा लाभ
Image credit:- thevocalnewshindi

इसके पश्चात ही आप ना केवल शनिदेव की कृपा प्राप्त करते हैं बल्कि शनिदेव आप पर अपनी बुरी दृष्टि का प्रभाव भी नहीं पड़ने देते. इस प्रकार शनिवार के दिन शनि देव की पूजा किस तरह से करें? हमारे आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं? तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

शनिदेव को खुश करने के लिए कैसे करें उनका पूजन

1. शनिदेव की पूजा करते समय कभी भी उनसे आंखें मिलाने की भूल ना करें, ऐसा करने से शनिदेव आपसे क्रोधित हो सकते हैं.

2. शनि की पूजा करते समय आपको केवल लोहे के बर्तनों का ही प्रयोग करना है, जैसे लोटा और थाली. इसके अलावा यदि आप पीतल या स्टील के बर्तन का प्रयोग करते हैं, तो इससे शनि देव आपसे नाराज हो जाते हैं.

Shanidev puja: शनि को खुश करने के लिए हर शनिवार को इस तरह से करें पूजा, तभी होगा लाभ
Image credit:- thevocalnewshindi

3. शनिदेव की पूजा के दौरान आपको सरसों के तेल का दीपक दिखाकर पीपल के पेड़ के नीचे रख देना है, ऐसा करने से शनि भगवान आपसे प्रसन्न होते हैं.

4. शनिदेव को हमेशा उड़द की खिचड़ी का भोग ही लगाना चाहिए, इससे वह आपसे प्रसन्न होकर आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं.

ये भी पढ़ें:- क्यों अपने ही पिता से नाराज रहते हैं शनि देव? कारण जानकर आपको भी होगी हैरानी

5. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए आपको हमेशा पूजा के दौरान नीले और काले रंग के कपड़ों को ही धारण करना चाहिए. इससे शनिदेव आपसे खुश होते हैं.

इस प्रकार आप कुछ एक बातों का ध्यान रखकर भगवान शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं और उनकी कृपा दृष्टि प्राप्त कर सकते हैं.

Tags

Share this story