Shaniwar ke upay: आज कीजिए शनिदेव की इस प्रकार आराधना, मिलेगी शनि के प्रकोप से मुक्ति

 
Shaniwar ke upay: आज कीजिए शनिदेव की इस प्रकार आराधना, मिलेगी शनि के प्रकोप से मुक्ति

Shaniwar ke upay: हिन्दू धर्म में सप्ताह के प्रत्येक दिन सात अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित हैं. आज शनिवार है. और शनिवार के दिन शनिदेव की आराधना की जाती है.

शनिदेव अगर प्रसन्न होते हैं. तो उनकी कृपा से व्यक्ति को जीवन की समस्त समस्याओं से निजाद मिलता है. और अगर शनिदेव रुष्ट हैं, तो व्यक्ति की जिंदगी में समस्याएं बनी रहती हैं.

आइये आप आपको बताते है कि शनिवार के दिन ऐसे क्या उपाय करें, जिससे शनिदेव प्रसन्न हो जाएं.

https://youtu.be/tyEoATXefAs

शनिवार के उपाय

  • व्यक्ति को शनिवार के दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर पवित्र नदी या किसी स्वच्छ कुएं के जल से स्नान करनी चाहिए.
  • स्नान इत्यादि के बाद के पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करें.
  • शनिदेव की लोहे से बनी प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक करें.
  • इसके बाद शनिदेव की प्रतिमा को चावलों से बनाए चौबीस दल के कमल पर स्थापित करें.
  • ततपश्चात शनिदेव को काले तिल, धूप, फूल, काला वस्त्र व सरसों का तेल अर्पित करें.
  • 'कोणस्थ, कृष्ण, पिप्पला, सौरि, यम, पिंगलो, रोद्रोतको, बभ्रु, मंद, शनैश्चर' शनिदेव की पूजा करते समय, उनके इन 10 नामों का उच्चारण अवश्य करें.

ये भी पढ़ें:- 700 साल बाद इन राशियों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा

  • शनिदेव के पूजन के बाद, पीपल के वृक्ष के तने पर सूत का धागा बांधकर सात बार परिक्रमा करें.
  • धागा बंधने के बाद शनिदेव के इस मंत्र 'शनैश्चर नमस्तुभ्यं नमस्ते त्वथ राहवे। केतवेअथ नमस्तुभ्यं सर्वशांतिप्रदो भव॥' का जाप करें.
  • अपनी श्रद्धानुसार ब्राह्मणों को भोजन कराएं.
  • भोजन के पश्चात लोहे की कोई वस्तु और श्रद्धानुसार धन दान करें.

इन उपायों को करने से व्यक्ति के जीवन में होने वाले शनि की साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव कम होते हैं.

Tags

Share this story