Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि पर इस तरीके से सजाएं घर का मंदिर, दौड़ी चली आएंगी देवी माता

 
Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि पर इस तरीके से सजाएं घर का मंदिर, दौड़ी चली आएंगी देवी माता

Shardiya Navratri 2022: हिंदू धर्म में शक्ति स्वरूपा देवी दुर्गा की पूजा का विशेष महत्व है. देवी माता की पूजा करने से आपको दिव्य व अलौकिक शक्ति की प्राप्ति होती है. साथ ही जीवन के तमाम कष्टों से मुक्ति मिलती है. यूं तो देवी माता की पूजा वर्ष भर कर सकते हैं. लेकिन नवरात्रि के खास दिनों में माता रानी के नव रूपों की खास पूजा की जाती है.

इस प्रकार साल में चार नवरात्रि का त्योहार आता है. जिनमें से दो गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है. चैत्र व शारदीय नवरात्रों में माता रानी का पूजन समस्त हिंदू भक्तगणों द्वारा किया जाता है. नौ दिनों के इस नवरात्रि पर्व में घरों में माता रानी की प्रतिमा की स्थापना की जाती है. प्रतिपदा के दिन से ही माता रानी की सेवा- अर्चना की जाती है.

WhatsApp Group Join Now

नवरात्रि में घर का मंदिर भी सुंदर सजाया जाना जरूरी होता है. माना जाता है कि जिनके घर का मंदिर सुंदर होता है माता रानी उनके घर में वास करती हैं. साथ ही प्रसन्न होकर हर मनोकामना को पूरा भी करती हैं. अगर आप अपने मंदिर को आकर्षक व सुंदर बनाना चाहते हैं तो इस प्रकार से आप घर के मंदिर की साज सज्जा कर सकते हैं:

Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि पर इस तरीके से सजाएं घर का मंदिर, दौड़ी चली आएंगी देवी माता

रंगोली से सजाएं अपना घर आंगन

हिंदू धर्म में विशेष पर्वो पर रंगोली बनाना बेहद शुभ मानी जाती है. रंगोली बनाने से त्योहार के दिन की सजावट में चार चांद लग जाते हैं. माता रानी को भी रंगोली बेहद प्रिए होती है. आप घर के आंगन में या मंदिर के सामने रंगोली बनाकर माता रानी को प्रसन्न कर सकते हैं.

रंग बिरंगी झालर

शारदीय नवरात्रि में मंदिर सजाने के लिए आप रंग बिरंगी झालरों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आजकल मार्केट में कई तरह की रंग बिरंगी लाइट वाली झालर आने लगी हैं. इन झालरों को आप मंदिर के चारों ओर लगाकर अपने मंदिर की शोभा को बढ़ा सकते हैं.

Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि पर इस तरीके से सजाएं घर का मंदिर, दौड़ी चली आएंगी देवी माता

बनाएं लाल, पीले फूलों का बैकग्राउंड

शारदीय नवरात्रि में मंदिर की सजावट के लिए आप फूलों का इस्तेमाल भी जरूर करें. माता रानी को गुलाब के फूल बेहद प्रिय होते हैं. आप अपने मंदिर को या दरबार को गुलाब के फूलों की माला से सजा सकते हैं. आप इस सजावट में गेंदे के फूल, आम के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- इस नवरात्रि जानिए 9 देवियां हैं किस माता का अवतार, और क्या है इनके पूजन का महत्व

मिट्टी के दीये से सजाएं

नवरात्रि में अपने मंदिर को आकर्षक बनाने के लिए आप मिट्टी के दिए मंदिर के चारों ओर लगा सकते हैं. आपको मार्केट में रंग बिरंगे दिए मिल जाएंगे. अगर इन्हें आप मंदिर में लगा लेते हैं तो निश्चित रूप से आपके घर के मंदिर को माता रानी प्रसन्न हो जाएंगी.

Tags

Share this story