Shardiya Navratri 2022: नवरात्रे मनाने की शुरू कर दें तैयारी, शुभ संदेश लेकर आ रही हैं माता दुर्गा की सवारी

 
Shardiya Navratri 2022: नवरात्रे मनाने की शुरू कर दें तैयारी, शुभ संदेश लेकर आ रही हैं माता दुर्गा की सवारी

Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि, हिन्दू धर्म का एक विशेष पर्व है. जो कि प्रत्येक वर्ष में चार बार मनाया जाता है. नवरात्रि का त्योहार देवी के नौ रूपों की पूजा से संबंधित है. यह त्योहार भारत के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. शरद ऋतु में मनाई जाने वाली नवरात्रि को, शारदीय नवरात्रि कहा जाता है.

शारदीय नवरात्रि का पर्व सितंबर माह में शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. नवरात्रि का यह पर्व 26 सितंबर दिन सोमवार से शुरू होगा और 5 अक्टूबर को नवरात्रि का अंतिम दिन मनाया जाएगा. शारदीय नवरात्रि के दशमी तिथि को दशहरे का आयोजन किया जाएगा. इसी के साथ इस दिन कलश का विसर्जन भी किया जाता है. शारदीय नवरात्रि से जुड़े शुभ मुहूर्त और अन्य जानकारी के लिए आगे पढ़ना जारी रखें.

WhatsApp Group Join Now
Shardiya Navratri 2022: नवरात्रे मनाने की शुरू कर दें तैयारी, शुभ संदेश लेकर आ रही हैं माता दुर्गा की सवारी

शारदीय नवरात्रि का शुभ मुहूर्त, माता रानी को प्रसन्न करने के लिए रहेगा फलदायक

इस साल नवरात्रि का पर्व 26 सितंबर को सुबह 3:24 से शुरू होकर अगले दिवस 27 सितंबर को सुबह 3:08 पर रहेगा. इस दिन घट स्थापना का मुहूर्त सुबह 6:20 से सुबह 10:19 तक रहेगा.

ये भी पढ़े:- इस नवरात्रि खुशियां हो जाएंगी दुगुनी, केवल करें ये चंद उपाय…

मान्यताओं के अनुसार बताया जा रहा है कि इस नवरात्रि माता दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी. जो कि शांति और समृद्धि का संकेत है. इस नवरात्रि माता दुर्गा की पूजा करने से आपकी सारी मनोकामना पूरी हो जाएंगी.

Shardiya Navratri 2022: नवरात्रे मनाने की शुरू कर दें तैयारी, शुभ संदेश लेकर आ रही हैं माता दुर्गा की सवारी

नवरात्रि के 9 दिन माता रानी के नौ रूपों की पूजा की जाती है. जगह-जगह पर हवन, यज्ञ और जगराते होते हैं. इन दिनों घर में माता रानी की पूजा अर्चना की जाती है. इन दोनों लोग दुर्गा स्तुति का पाठ भी करते हैं.

घर में सकारात्मकता और विशेष लाभ प्राप्ति के लिए नवरात्रि के दिनों में लोग अपने घर में सकारात्मक माहौल बनाकर रखते हैं. नवरात्रि के दिनों में घर का वातावरण भी शुद्ध होता है.

Tags

Share this story