Shardiya Navratri 2022: इस नवरात्रि कीजिए माता रानी के इन अनोखे मंदिरों के दर्शन, होगी हर कामना की पूर्ति
Shardiya Navratri 2022: भारतवर्ष में विभिन्न प्रकार के त्योहार मनाए जाते हैं. जिनमें से नवरात्रि भी एक विशेष त्योहार है. हालांकि हिंदू धर्म में नवरात्रि चार बार मनाई जाती है. लेकिन शारदीय नवरात्रि अश्विन माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर नवमी तक मनाई जाती है. इस वर्ष भी श्राद्ध पक्ष की समाप्ति के बाद 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रों के उत्साहपूर्ण दिन शुरू होने वाले हैं. जिनमें सभी लोग शामिल होकर माता रानी की विशेष कृपा को प्राप्त करते हैं.
नवरात्रि के दिनों में लोग अपने घरों में माता रानी का पंडाल सजाते हैं. इतना ही नहीं अपने क्षेत्रों में भी जगह-जगह पर पंडाल लगाकर माता रानी का स्वागत किया जाता है. बड़े-बड़े शहरों में बड़े बड़े मेले और डांडिया नाइट्स का आयोजन भी होता है. ऐसे में नवरात्रि के दिनों में पूजा पाठ के साथ ही आप कुछ विशेष जगहों पर दर्शन के लिए भी जा सकते हैं.
यदि आप इस नवरात्रि भारत के अन्य राज्यों में नवरात्रि के उत्साह को देखना चाहते हैं तो इन जगहों पर जाना बिल्कुल ना भूलें.
पश्चिम बंगाल का नवरात्रि पंडाल
भारत के समस्त राज्य अपनी कुछ विशेष खासियत के लिए जाने जाते हैं. जिस प्रकार हर साल महाराष्ट्र में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. उसी प्रकार पश्चिम बंगाल भी दुर्गा पूजा के लिए विश्व में प्रसिद्ध है. इस प्रदेश में महीने भर पहले से ही दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. पश्चिम बंगाल में कोलकाता वाला दुर्गा पूजा का पंडाल सबसे बेहतरीन होता है. यदि आप इस नवरात्रि में एक बेहतरीन जगह पर दुर्गा पूजा का उत्सव देखना चाहते हैं तो पश्चिम बंगाल की सैर पर आ सकते हैं.
अहमदाबाद की डांडिया नाइट्स
भारत के गुजरात राज्य में भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जाती है. यहां पर बड़े ही उत्साह से डांडिया नाइट का आयोजन भी किया जाता है. हालांकि अब मुंबई और दिल्ली जैसे कई शहरों में डांडिया नाइट्स काफी प्रसिद्ध हो चुका है. अहमदाबाद में नवरात्रि के दिनों में गरबा का आयोजन भी होता है. जिसमें सभी लोग एकत्रित होकर माता रानी के भजनों पर नाचते हैं और धूम मचाते हैं. यदि आप इस डांडिया नाइट्स में शामिल होना चाहते हैं तो नवरात्रि में अहमदाबाद की सैर करना ना भूलें.
ये भी पढ़ें:- नवरात्रि पर इस तरीके से सजाएं घर का मंदिर, दौड़ी चली आएंगी देवी माता
बस्तर की दुर्गा पूजा का आयोजन
भारत के विभिन्न दुर्गा पूजा आयोजन स्थलों में बस्तर का नाम भी काफी प्रसिद्ध है. यह छत्तीसगढ़ में स्थित है जो कि दुर्गा पूजा के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां दुर्गा पूजा बहुत ही धूमधाम और पारंपरिक ढंग से मनाई जाती है. इसके अतिरिक्त इस स्थान पर 52 शक्तिपीठों में से दंतेवाड़ा शक्तिपीठ स्थित है. जो इस स्थान को और पवित्र बनाती है. यहां पर नवरात्रि के दिनों में भव्य रथ यात्रा भी निकाली जाती है. जिसका आनंद लेने के लिए आप यहां आ सकते हैं.
इन जगहों के अतिरिक्त भी आप वाराणसी, मुंबई, कुल्लू मनाली जैसे अन्य शहरों में भी नवरात्रि के दिनों में घूमने जा सकते हैं और वहां की दुर्गा पूजा का आनंद उठा सकते हैं.